क्या हुआ था जब ब्रॉक लैसनर ने 15 साल पहले WWE SmackDown में अपना आखिरी मैच लड़ा?

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन
ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनका एंट्रेंस म्यूजिक बजते ही एरीना और घर पर बैठे फैंस खुश हो जाते हैं कि अब कुछ खास होगा। ऐसा ही कुछ इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान देखने को मिला।

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन स्मैकडाउन में नजर आए और उन्होंने 4 अक्टूबर (भारत में 5 अक्टूबर) को होने वाले स्मैकडाउन के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का एलान किया। दरअसल अगले महीने से अमेरिका में स्मैकडाउन लाइव USA नेटवर्क की बजाय FOX नेटवर्क पर मंगलवार की जगह शुक्रवार को आएगा। भारतीय WWE फैंस को अक्टूबर से स्मैकडाउन लाइव शनिवार सुबह 5:30 बजे से देखने को मिलेगा।

WWE स्मैकडाउन लाइव के ओपनिंग मैच में द न्यू डे ने रैंडी ऑर्टन, स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को हराया। इसके बाद रिंग में पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने आकर उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। कोफी किंग्सटन ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। अब फॉक्स नेटवर्क पर होने वाले पहले स्मैकडाउन एपिसोड में ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा।

youtube-cover

मजेदार बात ये है कि द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन में अपना आखिरी मैच 15 साल पहले लड़ा था। 4 मार्च, 2004 को स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर अपने एंट्रेंस म्यूजिक पर रिंग में नहीं आए। शो के दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का एंट्रेंस म्यूजिक बजा और वहां उनकी जगह ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। ब्रॉक, ऑस्टिन की ATV चुराकर लाए थे और उसपर ही सवार होकर एंट्री की। उन्होंने ATV को ड्राइव करते हुए रिंग के चक्कर लगाए, जैसे कि स्टोन कोल्ड करते थे।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown भारत में बुधवार की जगह आएगा नए दिन, हुए कुछ और भी बदलाव

उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने रिंग में प्रोमो करते हुए स्टोन कोल्ड और गोल्डबर्ग पर निशाना साधा। लैसनर से मैच लड़ने के लिए हार्डकोर होली बाहर आए और दोनों के बीच मैच शुरु हुआ। बीस्ट ने एक छोटे से मैच में होली को F5 मारकर जीत हासिल की।

इस मैच के करीब डेढ़ महीने बाद रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ था, जिसमें स्टोन कोल्ड ने रेफरी की भूमिका निभाई थी।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं