WWE SmackDown में Bloodline के ऊपर बरपा 3 स्टार्स का कहर, सिक्योरिटी गार्ड्स का हाल हुआ बेहाल लेकिन पुलिस ने 'खदेड़ा' बिल्डिंग से बाहर

WWE
WWE SmackDown में द ब्लडलाइन की हालत हुई खराब (Photo: WWE.com)

The Bloodline Attacked SmackDown: WWE SmackDown की शुरूआत इस हफ्ते खतरनाक अंंदाज में हुई। द ब्लडलाइन (The Bloodline) के ऊपर भयंकर हमला हुआ। सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ की हालत कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने खराब की।

Ad
Ad

दरअसल शुरूआत में सिकोआ, टोंगा और लोआ ने कार से एंट्री की। इन तीनों स्टार्स के साथ जैकब फाटू नहीं थे। पॉल हेमन ने फाटू को लेकर सिकोआ से सवाल पूछा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

स्टेज एरिया में हेमन ने कहा कि कोडी, ऑर्टन और केविन आ रहे हैं। अचानक तीनों बेबीफेस स्टार्स ने आकर ब्लडलाइन के ऊपर अटैक कर दिया। सभी सुपरस्टार्स का आपस में तगड़ा ब्रॉल हुआ। फैंस के बीच और रिंग के अंदर भी बवाल हुआ। बेबीफेस स्टार्स ब्लडलाइन के ऊपर भारी पड़े। इस बीच निक एल्डिस सिक्योरिटी के साथ वहां पहुंचे।

बेबीफेस स्टार्स को सिक्योरिटी गार्ड्स ने रिंग में घेर लिया। इस दौरान ब्लडलाइन के सभी मेंबर बैकस्टेज चले गए थे। एक गार्ड ने रिंग में एंट्री की लेकिन ऑर्टन ने उन्हें जबरदस्त आरकेओ लगा दिया। बचे हुए गार्ड्स रिंग में आए लेकिन सभी का हाल बेहाल हो गया। तीनों स्टार्स ने सभी पर अटैक कर दिया। कोडी ने अंत में एक गार्ड को शानदार क्रॉस रोड्स लगाया।

Ad

कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद माइक के जरिए अपनी बात रखी और धमकी दी। ये तीनों स्टार्स किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। निक एल्डिस अंत में पुलिस को लेकर आए। इसके बाद तीनों स्टार्स आराम से बैकस्टेज गए। तीनों स्टार्स बैकस्टेज ही नहीं फिर बिल्डिंग से बाहर जाने के लिए मजबूर हो गए थे। कोडी, ऑर्टन और केविन इस बार बहुत ही गुस्से में नज़र आए।

WWE Money in the Bank में होगा बड़ा मैच

बड़ी बात ये है कि ब्लडलाइन के साथ शुरूआत में फाटू नज़र नहीं आए थे। उन्होंने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में डेब्यू कर कोडी, ऑर्टन और केविन की हालत खराब की थी। खैर कंपनी ने इनके बीच बड़े मैच का ऐलान भी कर दिया है। Money in the Bank में ब्लडलाइन का मुकाबला तीनों बेबीफेस स्टार्स के साथ होगा। देखना होगा कि वहां पर क्या बवाल मचता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications