रोमन रेंस की पिटाई और फैंस की वापसी से WWE में छाई खुशी की लहर, Money In The Bank से पहले जबरदस्त फायदा

WWE के लिए बड़ी खबर
WWE के लिए बड़ी खबर

WWE स्मैकडाउन (Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड ऐतिहासिक रहा। फैंस की वापसी हुई और सुपरस्टार्स ने भी अपना दमखम दिखाया। इस बार व्यूअरशिप में भी भारी उछाल देखने को मिला। ब्लू ब्रांड ने करीब दो महीने बाद दो मिलियन का आंकड़ा पार किया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.185 मिलियन रही। पहले घंटे में व्यूअरशिप ने 2.221 मिलियन का आंकड़ा पार किया, वहीं दूसरे घंटे में ये 2.148 तक ही पहुंची। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE को काफी दिनों बाद फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसे

WWE को हुआ जबरदस्त फायदा

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार व्यूअरशिप में 16.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले हफ्ते व्यूअरशिप मात्र 1.881 मिलियन रही थी। Money In The Bank पीपीवी से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था और यहां फैंस का दिल खुश हो गया। करीब एक साल से ज्यादा समय के बाद फैंस की एरीना में वापसी हुई।

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए

इस बार शो की शुरूआत ही धमाकेदार रही। 6 मैन टैग टीम मैच फैंस को देखने को मिला। द उसोज और रोमन रेंस का मुकाबला ऐज और मिस्टीरियो परिवार के साथ हुआ। रेंस और द उसोज ने इस मैच में जीत हासिल की लेकिन ऐज ने सभी की हालत खराब कर दी। इसके अलावा कुछ अच्छे सैगमेंट और मैच फैंस को देखने को मिले।

ये भी पढ़ें:-जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहान

विमेंस डिवीजन ने भी अच्छा काम किया। बियांका ब्लेयर का मुकाबला चैंपियनशिप के लिए कार्मेला के साथ हुआ था। कार्मेला को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी बात ये रही कि फिन बैलर ने दो साल बाद मेन रोस्टर में वापसी कर बवाल मचा दिया। बैलर ने सैमी जेन के ऊपर अटैक किया।

मेन इवेंट में भी इस बार काफी बवाल देखने को मिला। फैटव 4वे मैच में नाकामुरा, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बिग ई का आमन-सामना हुआ। सैथ रॉलिंस ने इस मैच में शानदार जीत हासिल कर ली। WWE के लिए ये काफी अच्छी खबर सामने आई लेकिन रेड ब्रांड में व्यूअरशिप अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment