स्मैकडाउन का इस हफ्ते का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी मेन रोस्टर शो है और इसे धमाकेदार बनाने में कंपनी कोई कसर ना छोड़ेगी। अब तक के घोषित सैगमेंट के आधार पर कई ऐसे पल और रेसलर्स के आने की संभावना है जिससे एंटरटेनमेंट धमाकेदार और एक्शन लाजवाब होगा। इसे कंपनी का सही तरीका कहें कि कहानियाँ इतनी एंटरटेनिंग बन गई हैं, और ये रेसलमेनिया तक बेहतर ही होंगी।
ब्रे वायट एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज किया था जिसे सीनेशन लीडर ने स्वीकार कर लिया था। इस हफ्ते फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट के दौरान वो क्या कहेंगे इसपर सबकी नजर रहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया
ये इकलौता पल नहीं है जिसे सभी देखना चाहेंगे, और इसलिए हम उन सभी पलों के बारे में बात करेंगे जो शो में देखने को मिल सकते हैं।
#5 रोमन रेंस अपने विरोधी गोल्डबर्ग पर प्रोमो कट करेंगे
कंपनी के शो द बंप में गोल्डबर्ग ने कहा था कि वो रोमन रेंस के बड़े फैन हैं और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है। इस बात को एक तारीफ के तौर पर लेते हुए रोमन रेंस आकर गोल्डबर्ग पर एक प्रोमो कट करेंगे। अब इस प्रोमो में वो अपने विरोधी का धन्यवाद करते हैं या फिर उनके पार्ट टाइमर होने पर तंज कसते हैं ये हमें शो में जानने को मिलेगा। रोमन और गोल्डबर्ग दोनों ही एक फेस की तरह काम कर रहे हैं इसलिए फैंस अभी किसी एक का समर्थन और विरोध नहीं कर पा रहे हैं।
इस सैगमेंट के बाद ये मुमकिन है कि तस्वीर साफ़ हो और फैंस किसी एक के समर्थन तो दूसरे के विरोध में आ जाएं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं