SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार साबित हुआ था और इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि WWE अगले शो को भी रोचक बना सकता है। WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ें तय कर दी है।ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के रेसलर कीथ ली ने किया बड़ा कारनामादेखकर लग रहा है कि कुछ खास जरूर होने वाला है। इसलिए आइए SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं। - न्यू डे vs शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)SmackDown results, live blog: New Day vs. Cesaro & Nakamura https://t.co/EMtVLiVrzJ— Cageside Seats (@cagesideseats) July 10, 2020पिछले कुछ हफ्ते से दोनों टीमों के बीच अनबन देखने को मिल रही है और अब जाकर बड़ा टाइटल मैच देखने को मिलेगा। एक्सट्रीम रूल्स करीब है और इस वजह से टाइटल चेंज होने के चांस काफी ज्यादा कम है। ऐसे में अगर नए चैंपियंस देखने को मिलते हैं तो ये बड़ा शॉक जरूर रहेगा। नाकामुरा और सिजेरो बतौर टैग टीम काफी बढ़िया काम कर सकते हैं और ये चीज़ पिछले कुछ समय से नजर आ रही है। - WWE टैग टीम चैंपियंस बेली और साशा बैंक्स vs निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिसBayley & Sasha Banks ratchet up rivalry with Alexa Bliss & Nikki Cross https://t.co/RBbCBBXsR7 pic.twitter.com/slGUmrq6Y6— JONY (@Brockle47513061) July 9, 2020WWE ने एक्सट्रीम रूल्स में बेली और निकी क्रॉस के मैच को बुक किया और इसकी हाइप बनाने के लिए WWE ने दोनों टीमों के बीच मैच बुक किया है। ये एक नॉन-टाइटल मैच होगा, इसका अर्थ है कि बेली और साशा की टैग टीम चैंपियनशिप्स दांव पर नहीं होगी। खैर, कोई भी इस टैग टीम मैच के लिए उत्साहित नहीं होगा क्योंकि पहले भी कई बार दोनों टैग टीम्स आमने-सामने आ चुकी है। अगर WWE यहां कुछ खास करता है और एक्सट्रीम रूल्स के लिए कोई स्टिप्युलेशन चुनी जाती है तो सैगमेंट जरूर रोचक बनेगा।ये भी पढ़ें- AEW Fyter Fest रिजल्ट्स: 8 जुलाई 2020, WWE के पूर्व दिग्गज ने किया नई चैंपियनशिप को लॉन्च