SmackDown का एपिसोड काफी सारे बड़े धमाकों से भरा हुआ रहने वाला है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का अंत काफी ज्यादा अलग तरीके से देखने को मिला था। इसके बाद SmackDown चर्चा का विषय बन गया था। खैर, इस हफ्ते का एपिसोड भी बढ़िया रहने वाला है क्योंकि कंपनी ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। इसलिए आइए SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं। - SmackDown में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन आएंगे आमना-सामनेGet set for a MONSTROUS confrontation TOMORROW NIGHT on #SmackDown!@BraunStrowman #TheFiend @WWEBrayWyatt📺 Friday, 8/7c on @FOXTV https://t.co/4rnzvvSCxc— WWE (@WWE) August 13, 2020एक्सट्रीम रूल्स के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में नजर नहीं आए हैं। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़ी स्क्रीन पर नजर आए थे और उन्होंने अपने बड़े दुश्मन को चेतावनी दी थी। इस हफ्ते आखिर यूनिवर्सल चैंपियन की लंबे समय बाद वापसी होने वाली है और ब्लू ब्रांड में एक खास सैगमेंट देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती हैदोनों स्टार्स का कन्फ्रन्टेशन देखने को मिलेगा और इस दौरान एक ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और इस वजह से वो SmackDown में जरूर बदला लेना चाहेंगे। साथ ही इस सैगमेंट से समरस्लैम के लिए एक बड़ी स्टीप्यूलेशन भी तय होते हुए नजर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैच का मजा बढ़ जाएगा। - SmackDown में एलेक्सा ब्लिस का होगा इंटरव्यू.@AlexaBliss_WWE sits down for an interview after back-to-back run-ins with #TheFiend @WWEBrayWyatt tomorrow night on #SmackDown.📺 Friday, 8/7c on @FOXTV https://t.co/BoRI4IwPDC— WWE (@WWE) August 13, 2020पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के साथ पिछले कुछ समय से अजीब चीज़ें हो रही है। इस दौरान उनपर द फीन्ड द्वारा हमला भी हो चूका है लेकिन इस हफ्ते उनका एक इंटरव्यू देखने को मिलेगा।ब्लिस SmackDown के एपिसोड में सारी चीज़ें साफ करेंगी और इस पूरी स्थिति पर अपनी राय देंगी। इस सैगमेंट से कुछ शॉकिंग चीज़ों की उम्मीद की जा सकती है और यहां से यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में नया मोड़ देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि ब्लिस किसी तरह टाइटल मैच में गेस्ट रेफरी बनने की घोषणा कर दे। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा