SmackDown के अगले एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित होता। दरअसल, TLC पीपीवी करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पीपीवी के पहले ये SmackDown का अंतिम एपिसोड होगा। ऐसे में WWE इस बेहतर बनाकर TLC के लिए फैंस का ध्यान खींचना चाहेगा। ब्लू ब्रांड के पिछले कुछ एपिसोड जबरदस्त रहे हैं।WWE ने SmackDown के अंतिम एपिसोड को शानदार तरीके से बुक किया था। ऐसे में इस हफ्ते अच्छे मैचों और सैगमेंट की उम्मीद की जा सकती हैं। पिछले कुछ समय से SmackDown को रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हो रहा है और वो इस चीज़ को अब जारी रखना चाहेंगे। SmackDown की ओर से TLC पीपीवी में कुछ बड़े मैच बुक हो गए हैं।Bianca Belair vs Bayley Was Announced For Next Week's Episode Of SmackdownHere Are 14 More Things That We Learned From Smackdown: https://t.co/de8osCkRAy pic.twitter.com/HFNmzv1Qpm— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) December 12, 2020ये भी पढ़ें- WWE Year Ender: 5 मैच जो WWE को 2020 में बिल्कुल नहीं कराने चाहिए थेऐसे में WWE उनका बिल्डअप तैयार करना चाहेगा। WWE ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए कुछ मैच तय कर दिए हैं। खैर, आइए SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का चैंपियनशिप असेंशन सैगमेंट?Good Night KO 🔥🔥🔥#RomanReigns #RomanEmpire #KevinOwens #SDLive #SmackDown #SmackDownOnFox #SmackdownLive #smackdownab #WWETLC #WWENXT #WWEThunderDome #WWESmackdown pic.twitter.com/EgdzHZSIF3— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) December 12, 2020रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी काफी ज्यादा बढ़िया रही हैं। WWE लगातार दोनों सुपरस्टार्स को बेहतर दिखाते जा रहा है। फैंस को स्टोरीलाइन भी शानदार लगी है। दरअसल, रोमन और केविन के बीच TLC मैच देखने को मिलने वाला है। Raw के अंतिम एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने चैंपियनशिप को टांगा था।कुछ ऐसा ही चैंपियनशिप असेंशन सैगमेंट यहां देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस मैच से पहले टाइटल को टांग सकते हैं। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बिल्डअप को अच्छा बनाने के लिए WWE उनके बीच ब्रॉल भी दिखा सकता है। पिछले हफ्ते रोमन ने ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया था। ओवेंस यहां अपना बदला लेते हुए नजर आ सकते हैं। रोमन के पास इस दौरान फायदा होगा क्योंकि उन्हें SmackDown में जे उसो की मदद मिल सकती हैं।ये भी पढ़ें- WWE Year Ender: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में WWE को कंपनी से नहीं निकालना चाहिए था