स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE अपने इस एपिसोड को जरूर ही खास बनाना चाहेगा। दरअसल, फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी करीब है और उसके पहले ये WWE का अंतिम शो रहने वाला है। WWE यहां से अपने अगले पीपीवी के लिए हाइप बनाना चाहेगा। SmackDown ब्रांड के कई मैच Fastlane में होने वाले हैं।Edge vs. Jey Uso has been announced for #SmackDown this Friday.The winner of the match will become the Special Enforcer for the Universal Championship match between Roman Reigns and Daniel Bryan at #WWEFastlane on Sunday, March 21st.(via @WWE) pic.twitter.com/DVP24f6XO0— Squared Circle Reports (@SqCReports) March 14, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनका ब्रॉक लैसनर के साथ कभी मैच नहीं हो पायाइसके साथ ही कुछ जबरदस्त स्टोरीलाइन जारी रही है। SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा था। अंत मे एक धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला था। इसके साथ ही मैच का अंत हुआ था। SmackDown के अगले एपिसोड के लिए पहले ही WWE ने बड़ी चीजों की घोषणा कर दी है। ऐसे में ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड देखने लायक रहने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।- SmackDown में ऐज vs जे उसो (विजेता को Fastlane के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गेस्ट एंफोर्सर बनाया जाएगा)Edge vs Jey Uso #WWEFASTLANE Enforcer MatchNEXT WEEK 🥳 #WWE #SMACKDOWN | Reaction!!! https://t.co/C8gzBTkxDz via @YouTube pic.twitter.com/8kS3sO8qpF— Teddi Turnbuckle (@TeddiTurnbuckle) March 13, 2021SmackDown के अगले एपिसोड में ऐज का सामना जे उसो से होने वाला है। दरअसल, पिछले हफ्ते ऐज ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान इंटरफेयर किया था। साथ ही जे उसो को एक मैच के लिए चैलेंज किया था। इस दौरान उन्होंने शर्त रखी थी कि इस मुकाबले के विजेता को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गेस्ट एंफोर्सर बनने का मौका मिलेगा।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंऐज के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। वो लगभग 10 सालों के बाद SmackDown के एपिसोड में मैच लड़ने वाले हैं। ऐसे में वो यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करने वाले हैं। मैच में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की इंटरफेरेंस के चांस काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। खैर, मैच में ऐज की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है। उन्हें एक बड़ी और अहम जीत मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।