स्मैकडाउन में ट्रिपल एच आनेवाले हैं और इसका मतलब है कि आप कुछ ऐसा देखने वाले हैं जो आपने अनुभव या सोचा भी नहीं होगा। अगर आपको ट्रिपल एच का स्मैकडाउन डेब्यू याद हो या फिर जब कंपनी ने पहली बार परफॉर्मेंस सेंटर से इसे करने की शुरुआत की थी तब डब्लू डब्लू ई (WWE) के सीओओ के प्रदर्शन के बारे में जानकारी हो तो आप ये जानते हैं कि वो धमाल करते हैं।ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया25 सालों का एक अद्भुत करियर जिसमें इन्होने हर दशक के रेसलर से लड़ाई की, 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की और पहला इन्वेजन किया जिसकी वजह से रेसलिंग की दशा बदल गई। ये सब बातें उन अद्भुत पलों में शामिल हैं जो इन्होंने इस सफर में की हैं लेकिन ये सब नहीं हैं। अगर इनके करियर के बारे में बात की जाए तो एक आर्टिकल की सीरीज हो सकती है लेकिन इस समय हम इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन पर ध्यान देंगे और आपको बताएंगे कि शो में क्या हो सकता है:#5 क्या हैकर कोई और जानकारी बताएगा?With the @TheMessageWWE account appearing yesterday, I decided to put my thoughts into an article as to what some of the hints we've been given may mean - and why it's a genius move to have the #SmackDown hacker operate on Twitter!📝: @SKProWrestling https://t.co/CY70YeZJ0Q— Gary Cassidy (@consciousgary) April 22, 2020मैंडी रोज़ और ओटिस की डेट के बारे में एक्सक्लूसिव फुटेज देने वाले हैकर के किरदार ने काफी बदलाव किए हैं क्योंकि उस हैकर ने एक ट्विटर अकाउंट के जरिए काम करना शुरू किया है। इसको देखते हुए ऐसी संभावना है कि वो कुछ और नए खुलासे करेगा जिसकी वजह से रेसलिंग जगत में काफी बेहतरीन कहानियाँ देखने को मिलेंगी। ये एक अच्छा एंगल है और कंपनी को इसे खाली नहीं जाने देना चाहिए।इसकी वजह से ही हमें मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के किरदार और कहानियाँ बेहतर होती दिख रही हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं