SmackDown का अगला एपिसोड शानदार साबित हो सकता है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। WWE के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद ये SmackDown का पहला एपिसोड रहने वाला है, इस वजह से यहां कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती है। - SmackDown में जैफ हार्डी vs शेमस (बार फाइट)🚨 THIS FRIDAY 🚨 @JEFFHARDYBRAND and @WWESheamus will battle in a BAR FIGHT! #SmackDown https://t.co/z0bxT15iWV— WWE (@WWE) July 21, 2020जैफ हार्डी और शेमस की स्टोरीलाइन काफी लंबी रही है और SmackDown के इस एपिसोड में दुश्मनी का अंत देखने को मिल सकता है। कुछ समय पहले मिज़ टीवी पर शेमस को हार्डी द्वारा बार फाइट के लिए चैलेंज मिला था। इसके बाद दोनों के बीच मैच तय हो गया था।ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंअब दोनों का एक बड़े मुकाबले में सामना होने वाला है। ये बड़ा मैच सम्भावित रूप से बार में होगा। WWE भी इसे कुछ इसी तरह एडवर्टाइज कर रहा है। बार फाइट में कई बड़ी चीज़ें हो सकती है जहां वो बार को तबाह करके अपना बदला ले सकते हैं। - SmackDown में बेली और साशा बैंक्स का सैगमेंटWhat will the #GoldenRoleModels have to say about @SashaBanksWWE's looming rematch against @WWEAsuka???#SmackDown @itsBayleyWWE https://t.co/dMvSB0rSD8— WWE (@WWE) July 23, 2020साशा बैंक्स ने विवादित तरीके से Raw विमेंस टाइटल को एक्सट्रीम रूल्स में जीता था। इसके बाद स्टेफ़नी मैकमैहन ने Raw के अगले एपिसोड के लिए मैच बुक कर दिया है। खैर, SmackDown में बेली और साशा बैंक्स इस बारे में बात करेंगी और अपनी राय देंगी। इस सैगमेंट के दौरान बेली की चैंपियनशिप के लिए अगली चैलेंजर भी सामने आ सकती है। बेली और साशा बैंक्स को देखना हमेशा ही खास रहता है और इस बार भी दोनों एक रोचक सैगमेंट कट कर सकती है। ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा