SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। दरअसल, WWE ने SmackDown के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड के लिए कुछ शानदार और जबरदस्त मुकाबलों की घोषणा कर दी है। ऐसे में हर किसी को SmackDown का अगला एपिसोड जरूर देखना चाहिए। कुछ बड़े टाइटल मैच होंगे और रोमन रेंस भी एक्शन में नजर आएंगे।TLC पीपीवी के बाद ये SmackDown का पहला एपिसोड होगा और कंपनी इसे रोचक बनाना चाहेगी। इसके अलावा RAW का अंतिम एपिसोड काफी खराब रहा था और फैंस ने इसकी जमकर बुराई की थी। ऐसे में RAW के निराशाजनक एपिसोड के बाद SmackDown से जरूर उम्मीदें बढ़ गयी होगी।This man came back in the summer and has been more interesting than majority of what people been trying to do this whole year. The Head of the Table, Your Tribal Chief, Roman Reigns pic.twitter.com/StAe0if6QP— Brotha M❌❌❌❌ (@BrothaMonty) December 24, 2020ये भी पढ़ें- WWE Year Ender: 5 मैच जो WWE को 2020 में बिल्कुल नहीं कराने चाहिए थेइसके चलते WWE के लिए SmackDown का एपिसोड महत्वपूर्ण रहने वाला है। WWE हमेशा ही अपने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड को खास बनता है। ऐसे में SmackDown के एपिसोड से भी अच्छे मैचों और सैगमेंट्स की उम्मीद होगी। इसलिए आइए SmackDown के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- SmackDown में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (स्टील केज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Tomorrow night on #SmackDown, get ready for an epic clash for the #UniversalTitle.#UniversalChampion @WWERomanReigns battles @FightOwensFight in a STEEL CAGE Match!https://t.co/x1LZzLCHvH pic.twitter.com/E2MPC9dGuz— WWE (@WWE) December 25, 2020रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच एक TLC मैच देखने को मिला था। हर कोई उस मैच से प्रभावित हुआ था क्योंकि दोनों दिग्गजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अंत में जे उसो की जबरदस्त इंटरफेरेंस की वजह से ओवेंस को हार मिली थी और रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था।इसके बाद WWE ने घोषणा करते हुए रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच एक और मैच तय कर दिया। दरअसल, ये मैच SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलने वाला है। इस बार रोमन रेंस अपने टाइटल को स्टील केज के अंदर डिफेंड करने वाले हैं। ऐसे में जे उसो की फिर इंटरफेरेंस होना काफी ज्यादा मुश्किल है। इसके बावजूद वो बाहर से ही रोमन रेंस की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 बड़े रिकॉर्ड जो 2020 में बनें: रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में पहली बार किया इतना बड़ा कारनामा