इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो रैसलमेनिया को हाइप करने के लिए इस्तेमाल होगा। अगर देखा जाए तो कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स के मैच के साथ उसकी शुरुआत हो गई है। इस शो में काफी ज़बरदस्त रैसलर्स हैं जिनमें रे मिस्टीरियो और डैनियल ब्रायन जैसे कई नाम शामिल हैं। इस हफ्ते शो में काफी ज़बरदस्त मैच होंगे लेकिन ये देखना होगा कि क्या हमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो काफी यादगार होगा। या फिर शो में बस एक कोशिश होगी कि हम रैसलमेनिया के लिए तैयार हों और कुछ रॉ के सेग्मेंट्स के ज़रिए दो घंटे के इस शो को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
अबतक तो कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस आर्टिकल में हम उन पलों पर नज़र डालते हैं जो इस हफ्ते शो में हो सकते हैं:
#4 फेटल 4 वे से असुका का विरोधी निर्धारित होगा
जब महिला रैसलिंग कंपनी में काफी अच्छा नाम बना रही हो, तो उस समय कंपनी ने असुका के टाइटल के लिए एक फेटल फोर वे का ऐलान कर दिया है। इसकी वजह से एक बात तय है कि इस मैच में प्रदर्शन काफी अच्छा होगा। क्योंकि एक तरफ आपके पास रैसलमेनिया मेन इवेंट के योग्य रैसलर्स हैं। तो आप ये चाहेंगे कि इनके मैच को हाइप करने के लिए जो भी महिला रैसलर्स लड़ें वो अच्छा प्रदर्शन करें। नेओमी, मैंडी रोज़, कार्मेला और सोन्या डेविल जब एक ही रिंग में एक साथ होंगी तो काफी अच्छा प्रदर्शन होगा। क्योंकि इनके पास मूव्स की कोई कमी नहीं है।
वैसे भी एक अच्छे मैच की वजह से ना सिर्फ शो का आनंद बढ़ेगा बल्कि रैसलमेनिया के लिए भी फैंस का रोमांच बढ़ेगा। कंपनी के लिए ये एक अच्छी खबर है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 क्या न्यू डे कंपनी छोड़ देगा?
न्यू डे के लिए इस समय अजीब सी स्थिति है, क्योंकि एक तरफ कोफ़ी किंग्सटन से WWE चैंपियनशिप से जुड़े मौके छीन लिए जा रहे हैं। तो वहीँ दूसरी तरफ ग्रुप के बाकी दोनों सदस्य कंपनी छोड़ने की सोच रहे हैं। वैसे तो अबतक ये एक कहानी का हिस्सा है, लेकिन क्या हो अगर इस हफ्ते ग्रुप के साथी कंपनी छोड़ने की कहानी को सच बता दें, और उसकी वजह से AEW जैसी कंपनी को फायदा मिल जाए।
वैसे ऐसा होता नहीं दिखता और डैनियल ब्रायन का मुकाबला कोफ़ी से ही होता दिख रहा है। लेकिन ये बात देखनी होगी कि क्या वो इस हफ्ते किसी लड़ाई के ज़रिए अपना मौका पाते हैं। या फिर वो जब कंपनी छोड़ने की धमकी देते हैं तब उन्हें वो मौके मिलते हैं। वजह कुछ भी रहे, ये सैगमेंट एंटरटेनिंग होगा, और इसमें तो कोई शक नहीं है।
#2 क्या होगा विमेंस रैसलर्स का अगला कदम?
बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी ने रॉ में जो धमाल मचाया, उसके बाद ये देखना होगा कि ये तीनों या इनमें से दो, 'द मैन' और ' द क़्वीन' भला शो में क्या धमाल करेंगी? इन दोनों के बीच काफी अच्छी कहानी रॉ में देखने को मिली थी। जिसमें बैकी ने रोंडा के टाइम को तोड़ दिया था, लेकिन क्या ये उस कहानी को इस हफ्ते इस्तेमाल करेंगी? ये देखना होगा। वैसे तो इन तीनों के बीच के मैच को रैसलमेनिया का मेन इवेंट बना दिया गया है। और इन तीनों में दम है कि वो इस कहानी को उस स्तर पर ले जा सकें। क्या ये तीनों या इनमें से दो कुछ धमाल कर सकेंगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
अगर इनके बीच एक लड़ाई हो जाए जिसमें काफी एक्शन हो तो उससे काफी फायदा ना सिर्फ शो को बल्कि इनको भी होगा।
#1 कर्ट एंगल बनाम एजे स्टाइल्स
इन दोनों के बीच की लड़ाई का इतिहास काफी पुराना है जो इम्पैक्ट रैसलिंग के दौर से चला आ रहा है। इन दोनों ने वहां एक दूसरे से लड़ाई की थी, और उसकी वजह से ना सिर्फ शो बल्कि कंपनी को फायदा हुआ था। अब एक दौर के बाद ये दोनों आमने सामने आ रहे हैं, तो उससे ना सिर्फ शो बल्कि आनेवाले मैचेज को भी फायदा मिलेगा। क्योंकि ये ज़रूरी है कि कंपनी अपने सबसे पसंदीदा रैसलर को उससे लड़वाए जिसे इस समय सभी काफी पसंद करते हैं, और इस मामले में एजे स्टाइल्स का मुकाबला नहीं।
इसकी वजह से एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन वाली कहानी भी आगे बढ़ेगी, और इसका फायदा कंपनी और शो को ज़रूर होगा। वैसे भी रैसलमेनिया अब ज़्यादा दूर नहीं है, इसलिए इन्हें एक दूसरे से लड़कर अपनी कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए, और ये उसी का एक प्रयास है।