स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड होगा और इसके चलते वो इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड शानदार था और इसके चलते फैंस के बीच इस हफ्ते के शो के लिए हाइप बन गई है।
SmackDown का ये एपिसोड इसके चलते रोचक रहेगा। SmackDown के इस एपिसोड में अगले पीपीवी के लिए मैचों की घोषणा देखने को मिल सकती हैं। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स Royal Rumble के लिए अपने हम का एलान भी कर सकते हैं। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- 3 कारण क्यों रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े फेस है और 2 क्यों जॉन सीना WWE के सबसे अच्छे फेस थे
इसके चलते SmackDown के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड में प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- अपोलो क्रूज SmackDown में सैमी जेन और बिग ई पर जबरदस्त हमला करें?
पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज और बिग ई के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में सैमी जेन की इंटरफेरेंस हुई थी। साथ ही क्रूज और बिग ई का मैच DQ से खत्म हो गया था। इसके अलावा क्रूज के हाथ एक बड़ा मौका छूट गया था और वो टॉकिंग स्मैक पर इस वजह से निराश थे।
ये भी पढ़ें;- WWE Royal Rumble 2021: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के मैच का अंत हो सकता है
साथ ही उन्होंने बताया था कि वो अपना बदला लेंगे। इसके चलते SmackDown के इस एपिसोड क्रूज हील बनते हुए में सैमी जेन समेत बिग ई पर हमला कर सकते हैं। यहां से Royal Rumble के लिए उनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है। क्रूज का हील टर्न कई लोगों को सरप्राइज कर सकता है। WWE फैंस के बीच ये चीज़ चर्चा का विषय बन जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।