स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड करीब है और WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच और सैगमेंट बुक किये हैं। एक बड़ा चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए भी बिल्डअप देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
नए NXT स्टार का एक खास इंटरव्यू भी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, कहा जा सकता है कि इस हफ्ते का SmackDown का एपिसोड रोचक रहने वाला है। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- SmackDown में एजे स्टाइल्स vs ड्रू गुलक (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
एजे स्टाइल्स ने हाल ही में डेनियल ब्रायन को हराकर IC टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद से उनकी और ब्रायन की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है। ब्रायन और स्टाइल्स की पिछले हफ्ते झड़प देखने को मिली थी। इस वजह से अब ब्रायन के अच्छे दोस्त ड्रू गुलक, स्टाइल्स से बदला लेंगे। खास बात तो ये है कि ड्रू को पहले ही स्टाइल्स पर जीत मिल चुकी है और वो फिर उन्हें हराकर WWE में अपनी पहली मेन रोस्टर चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
- SmackDown में मैट रिडल का होगा खास इंटरव्यू
WWE मैट रिडल के इंटरव्यू को काफी बड़े अंदाज में एडवर्टाइज कर रहा है। रिडल का ये इंटरव्यू रिंग के अंदर होगा जहां माइकल कोल उनसे सवाल पूछेंगे। WWE इसे साधारण तरीके से भी कर सकता था लेकिन उन्होंने इसे खास तरीके से बुक किया है। ये बात संकेत देती है कि यहां कुछ खास देखने को मिलने वाला है और फैंस किसी बड़ी चीज़ की उम्मीद कर सकते हैं। रिडल को WWE अगला टॉप स्टार बनाना चाहता है।
ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: चैंपियन ने की वापसी और अपने करीबी दोस्त की मदद की