WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस करेंगे बड़ा फैसला, दिग्गज मचाएगा बवाल

SmackDown
SmackDown

SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है। हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद ये SmackDown का अगला एपिसोड होने वाला है और इस वजह से हर कोई इसके लिए उत्साहित है। साथ ही WWE ने Raw के अंतिम एपिसोड से सर्वाइवर सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी।

Ad

इसके चलते SmackDown में भी इस महत्वपूर्ण पीपीवी के लिए बिल्डअप शुरू होते हुए नजर आ सकता है। WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ें तय नहीं की है लेकिन फिर भी शो में चल रही स्टोरीलाइन इसे रोचक बना देती हैं। SmackDown के एपिसोड को WWE अब अपनी व्यूअरशिप में सुधार करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE के 5 चैंपियंस जिन्होंने 2020 में अपने प्रदर्शन से फैंस को हैरान कर दिया

इसके लिए उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन और रोचक मैच बुक करने होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।

- SmackDown में जे उसो को हार की कीमत चुकानी होगी

Ad

रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस मैच में जे उसो को अपने भाई को बचाने के लिए आई क्विट बोलना पड़ा था। रोमन रेंस ने बताया था कि अगर उसो आई क्विट बोल देते हैं तो उन्हें परिवार से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही पॉल हेमन ने हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद बताया था कि उसोज़ को अब रोमन रेंस का नौकर बनना पड़ेगा।

अब SmackDown के एपिसोड में देखना होगा कि क्या जे उसो इस शर्त को मानते हैं और रोमन रेंस के साथ मजबूरन काम करने के लिए राजी हो जाते हैं। जे उसो ने पहले एक इंटरव्यू पर बताया था कि वो रोमन रेंस के साथ हील फैक्शन में काम करना चाहते हैं। ऐसे में शायद WWE इस चीज़ को सच करते हुए नजर आ सकता है और द उसोज़ अब रोमन रेंस के साथी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा हो सकते हैं

- SmackDown में बेली लेगी अपना बदला?

Ad

साशा बैंक्स ने हैल इन ए सैल पीपीवी में बेली को हराकर ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। अब SmackDown में वो नजर आ सकती हैं। साशा बैंक्स मुख्य रूप से प्रोमो कट कर सकती हैं।

इस दौरान WWE स्टोरीलाइन को जारी रखने के लिए बेली द्वारा साशा बैंक्स पर हमला करा सकता है। अगले पीपीवी में साशा बैंक्स का सामना असुका से होने वाला है। ऐसे में शायद WWE अभी स्टोरीलाइन पर उतना ज्यादा ध्यान न दे पाएं।

- SmackDown में डेनियल ब्रायन और सैमी जेन की दुश्मनी शुरू होगी?

Ad

डेनियल ब्रायन और सैमी जेन के बीच पिछले हफ्ते दुश्मनी टीज़ हुई थी। बैकस्टेज दोनों सुपरस्टार्स की बहस हुई थी। ऐसे में अब WWE उनकी स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। सैमी जेन के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है।

डेनियल ब्रायन अगर स्टोरीलाइन में आते हैं तो लंबे समय बाद उन्हें टाइटल के लिए लड़ते हुए देखा जाएगा। दोनों ही रिंग के अंदर शानदार मुकाबले देने में सक्षम है। इस वजह से उनका मैच काफी ज्यादा रोचक बनेगा।

- SmackDown में सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालीफायर्स

Ad

Raw के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन टैग टीम मैच के लिए क्वालीफायर्स देखने को मिले थे। Raw की ओर से अबतक एजे स्टाइल्स, कीथ ली और शेमस का नाम तय हुआ है। इसके साथ ही विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के लिए टीम Raw का ऐलान हो गया है।

इस वजह से SmackDown के इस एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालीफायर्स देखने को मिल सकते हैं। इस तरह के मैच हमेशा ही रोचक साबित होते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications