SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। हैल इन सैल में SmackDown ब्रांड की ओर से दो जबरदस्त मैच देखने को मिले थे और इसके चलते फैंस जरूर ही एपिसोड के लिए उत्साहित होंगे। अब WWE अपने अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज की ओर ध्यान लगा रहा है। ऐसे में पहले ही कई सारे बड़े मुकाबले तय होते हुए नजर आ चुके हैं।
सर्वाइवर सीरीज में इस साल Raw और SmackDown के बीच मैच होंगे। ऐसे में ब्लू ब्रांड अपने शो को जरूर ही ताकतवर दिखाना चाहेगा। Raw के एपिसोड में कई सारी बड़ी चीज़ें तय होते हुए नजर आयी और SmackDown के एपिसोड से भी शानदार चीज़ों की उम्मीद होगी। WWE अपने इस एपिसोड को जरूर ही खास बनाना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE के 5 चैंपियंस जिन्होंने 2020 में अपने प्रदर्शन से फैंस को हैरान कर दिया
इसके लिए उन्हें कुछ सरप्राइज प्लान करने चाहिए। इससे SmackDown का ये एपिसोड रोचक बनेगा और हर एक फैन इस एपिसोड को हमेशा याद रखेगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown में हो सकती हैं।
5- रैंडी ऑर्टन SmackDown में आएं और रोमन रेंस पर पंट किक से हमला करें
इस साल सर्वाइवर सीरीज का सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच रहने वाला है। दोनों सुपरस्टार इस समय अपने-अपने ब्रांड के चैंपियन है और फैंस इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है। WWE अभी से दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है।
रोमन रेंस हैल इन ए सैल में अपनी बड़ी जीत के बाद प्रोमो कट करते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरान अगर रेंस पर WWE चैंपियंस द्वारा हमला होता है तो ये बड़ा शॉक होगा। इसके बाद दोनों हील सुपरस्टार्स की ये स्टोरीलाइन जरूर ही रोचक बन जाएगी।
ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा हो सकते हैं