SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है। हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद ये SmackDown का अगला एपिसोड होने वाला है और इस वजह से हर कोई इसके लिए उत्साहित है। साथ ही WWE ने Raw के अंतिम एपिसोड से सर्वाइवर सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी।
इसके चलते SmackDown में भी इस महत्वपूर्ण पीपीवी के लिए बिल्डअप शुरू होते हुए नजर आ सकता है। WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ें तय नहीं की है लेकिन फिर भी शो में चल रही स्टोरीलाइन इसे रोचक बना देती हैं। SmackDown के एपिसोड को WWE अब अपनी व्यूअरशिप में सुधार करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE के 5 चैंपियंस जिन्होंने 2020 में अपने प्रदर्शन से फैंस को हैरान कर दिया
इसके लिए उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन और रोचक मैच बुक करने होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।
- SmackDown में जे उसो को हार की कीमत चुकानी होगी
रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस मैच में जे उसो को अपने भाई को बचाने के लिए आई क्विट बोलना पड़ा था। रोमन रेंस ने बताया था कि अगर उसो आई क्विट बोल देते हैं तो उन्हें परिवार से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही पॉल हेमन ने हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद बताया था कि उसोज़ को अब रोमन रेंस का नौकर बनना पड़ेगा।
अब SmackDown के एपिसोड में देखना होगा कि क्या जे उसो इस शर्त को मानते हैं और रोमन रेंस के साथ मजबूरन काम करने के लिए राजी हो जाते हैं। जे उसो ने पहले एक इंटरव्यू पर बताया था कि वो रोमन रेंस के साथ हील फैक्शन में काम करना चाहते हैं। ऐसे में शायद WWE इस चीज़ को सच करते हुए नजर आ सकता है और द उसोज़ अब रोमन रेंस के साथी बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा हो सकते हैं