स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहेगा। WWE अपने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों की घोषणा कर चुका है। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा था। इस वजह से फैंस की उम्मीद अब अगले एपिसोड को लेकर भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। SmackDown के अगले एपिसोड में दो चैंपियनशिप मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell के लिए WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गयाइसके अलावा कई अन्य मुकाबले और सैगमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस समय SmackDown में ढेरों स्टोरीलाइंस देखने को मिल रही हैं। ऐसे में WWE अपने Hell in a Cell पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू को लेकर बात करने वाले हैं।- SmackDown की शुरुआत में रोमन रेंस का सैगमेंट View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस काफी अहम किरदार निभाते हैं। पिछले हफ्ते रोमन रेंस सिर्फ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस हफ्ते रेंस SmackDown की शुरुआत कर सकते हैं। वो द उसोज़ को लेकर बात कर सकते हैं। साथ ही जिमी उसो को चेतावनी दे सकते हैं। जिमी उसो भी इस सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद दूसरी कंपनी में जबरदस्त सफलता मिल सकती हैरोमन रेंस और जिमी उसो के बीच मैच बुक करने के लिए स्टोरीलाइन जारी है। रेंस यहां अपने भाई की बेइज्जती कर सकते हैं। साथ ही वो जे उसो को टैग टीम टाइटल मैच में हिस्सा लेने से रोक सकते हैं। इससे जिमी और रोमन के बीच अनबन बढ़ जाएगी। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी और बेहतर बन जाएगी। इस दौरान अगर रेंस अपने भाई जिमी पर हमला कर देते हैं तो ये काफी बड़ी बात रहेगी। WWE इस सैगमेंट को कई अलग-अलग तरीकों से खास बना सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!