स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही तैयारी कर ली है। SmackDown के एपिसोड में दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्टोरीलाइंस भी आगे बढ़ेगी। WWE यहां से अपने अगले पीपीवी Hell in a Cell के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर सकता है।Roman Reigns has become a pretty good actor. He will be the next guy behind The Rock, Batista and Cena to leave for Hollywood. And he will succeed too. Mark my words. So enjoy him while he's still wrestling. #SmackDown pic.twitter.com/h230MDd70c— ChanMan (@ChandranTheMan) May 29, 2021ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से रिलीज होने के बावजूद दूसरी कंपनी में जबरदस्त सफलता मिल सकती हैपिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था। इस वजह से WWE चाहेगा कि ब्लू ब्रांड का अगला एपिसोड भी काफी खास रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।5- किंग कॉर्बिन SmackDown में शिंस्के नाकामुरा और रिक बुग्स पर बुरी तरह हमला करें👑🤘🎸👑#SmackDown @ShinsukeN @rickboogswwe pic.twitter.com/ROGmaQ8T7V— WWE (@WWE) May 29, 2021इस समय SmackDown में नाकामुरा और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी देखने को मिल रही है। रिक बुग्स की वजह से नाकामुरा का पलड़ा असल में भारी रहा है। किंग कॉर्बिन के सामने इस समय नाकामुरा से बदला लेने के लिए सबसे बड़ी परेशानी रिक बुग्स रहेंगे। ऐसे में SmackDown के एपिसोड में किंग कॉर्बिन उनपर हमला कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 फेमस कपल्स जो WWE में सालों तक साथ दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं कियावो किसी सैगमेंट में सिर्फ रिक बुग्स ही नहीं बल्कि शिंस्के नाकामुरा को भी निशाना बना सकते हैं। साथ ही अपना ताज एक बार फिर वापस ले सकते हैं। SmackDown में इस स्टोरीलाइन को खास बनाने के लिए WWE को बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। किंग कॉर्बिन SmackDown में सभी को चौंका सकते हैं और दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!