WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) रहेगा। इस इवेंट के लिए WWE बड़े मैच की घोषणा कर चुका है। रॉ (Raw) के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के विजेता को WWE चैंपियनशिप के लिए पीपीवी में मैच मिलता। मुकाबले में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल था।मैच शानदार साबित हुआ और अंत में ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक लगाकर कोफी को धराशाई किया। साथ ही मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए WWE चैंपियनशिप मैच पाया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले एक-दूसरे को घूरने लग गए थे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मुकाबले देखने को मिल चुके हैं।IT'S ON at #HIAC!@DMcIntyreWWE will challenge @fightbobby for the #WWEChampionship.https://t.co/i7UShp2G4T pic.twitter.com/E2HyW1ByGE— WWE (@WWE) June 1, 2021ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का मैच हुआ तय, 120 किलो के दिग्गज से होगा महामुकाबलाइसके बावजूद WWE ने एक बार फिर मैकइंटायर को टाइटल के लिए मैच दिया। कुछ ऐसे कारण है जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच Hell in a Cell के लिए मैच तय हो गया।4- ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल की स्टोरीलाइन से पूरी तरह बाहर करने के लिए#Respect pic.twitter.com/Rya8hVXGQu— WWE (@WWE) June 1, 2021ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप गंवाई थी। इसके बाद उन्हें रीमैच मिला और फिर भी वो अबतक WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में नजर आ रहे हैं। देखा जाए तो उन्हें WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन से बाहर करने के लिए सही मैच की जरूरत थी। Hell in a Cell में उन्हें सही मौका मिला है।ये भी पढ़ें:- Raw, अच्छी और बुरी बातें: पूर्व चैंपियंस की दुश्मनी हुई शुरू, चैंपियनशिप मैच के ऐलान को लेकर WWE ने की बड़ी गलतीअगर ड्रू मैकइंटायर को मौका नहीं मिलता तो कुछ समय बाद वो फिर चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी में शामिल हो जाते हैं। अब ये उनके लिए अंतिम मौका रहेगा। इस मैच को तय करके WWE ने अपने फैंस को बता दिया है कि अब ड्रू मैकइंटायर के लिए ये चैंपियनशिप मैच सबसे अंतिम मौका रहेगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!