Raw, अच्छी और बुरी बातें: पूर्व चैंपियंस की दुश्मनी हुई शुरू, चैंपियनशिप मैच के ऐलान को लेकर WWE ने की बड़ी गलती

Raw में एलेक्सा ब्लिस और ड्रू मैकइंटायर
Raw में एलेक्सा ब्लिस और ड्रू मैकइंटायर

रॉ (Raw) के एपिसोड ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। WWE ने एपिसोड के लिए पहले ही काफी सारे मैच और सैगमेंट तय कर दिए थे। लग रहा था कि कुछ खास देखने को मिलेगा। इसके बावजूद WWE ने कुछ हद तक निराश किया। दरअसल, Raw का एपिसोड उतना भी खराब नहीं था लेकिन पहले से मैचों के ऐलान की वजह से सभी की उम्मीदें बढ़ गई थी।

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE के मौजूदा चैंपियन की नाक टूटी, फेमस सुपरस्टार ने अपने साथी को दिया धोखा

हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिलती हैं। Raw के इस एपिसोड में भी WWE ने कुछ मौकों सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा कई जगहों पर सभी को निराश कर दिया। इसलिए इस आर्टिकल में Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में एलेक्सा ब्लिस और शायना बैजलर की स्टोरीलाइन शुरू होना

एलेक्सा ब्लिस की वजह से रेजिनाल्ड के खिलाफ शायना बैजलर की हार हुई थी। एलेक्सा ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया था। सैगमेंट काफी अजीब था लेकिन अचानक से शायना बैजलर ने आकर रेजिनाल्ड पर बुरी तरह हमला किया। इसके अलावा उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को निशाना बनाया और लिली की बेइज्जती की।

ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का मैच हुआ तय, 120 किलो के दिग्गज से होगा महामुकाबला

WWE शायना बैजलर और एलेक्सा ब्लिस के बीच दुश्मनी टीज़ कर चुका है। काफी समय से एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट्स बोर कर रहे थे। शायना बैजलर भी लगातार विमेंस टैग टीम डिवीजन में दिखाई दे रही थीं। अब दोनों ही सुपरस्टार्स को नई स्टोरीलाइन मिल गई है। इस दुश्मनी से न सिर्फ एलेक्सा ब्लिस का फायदा होगा, बल्कि शायना बैजलर के सिंगल्स रन की फिर शुरुआत देखने को मिलेगी।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

1- बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर को फिर मौका मिलना

ड्रू मैकइंटायर WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं लेकिन WWE खुद अब मैकइंटायर को नापसंद करने का कारण दे रहा है। काफी समय से ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जा रहा है। वो Royal Rumble 2020 में जीत के बाद से ही WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा पिछले कुछ मौकों पर ड्रू मैकइंटायर को WWE टाइटल मैच मिला था और इस दौरान वो जीत दर्ज में सफल नहीं हुए थे। ऐसे में अब WWE को आगे बढ़कर अन्य सुपरस्टार्स को मौका देना चाहिए था और कोफी किंग्सटन एक जबरदस्त विकल्प रहते। WWE ने मैकइंटायर को एक बार फिर मौका दिया। इस चीज़ ने फैंस को काफी निराश किया।

2- अच्छी बात: ढेरों सुपरस्टार्स को टीवी टाइम मिलना

Raw के एपिसोड से हमेशा फैंस की शिकायत रहती थी कि WWE पर्याप्त समय मौजूद होने के बावजूद भी अपने पूरे रोस्टर का सही तरह से उपयोग नहीं कर पा रहा था। WWE ने Raw के एपिसोड में अपने रोस्टर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया। दरअसल, Raw में काफी सुपरस्टार्स को मैच लड़ने का मौका मिला।

निकी क्रॉस, टी-बार, मेस, मंसूर समेत काफी सारे सुपरस्टार्स का Raw के एपिसोड में उपयोग हुआ। इन सुपरस्टार्स को न सिर्फ उपयोग किया गया बल्कि उन्हें बड़ी जीत भी मिली। निकी ने शार्लेट को पराजित किया जबकि मेस और टी-बार ने भी टैग टीम मैच में जीत हासिल की। मंसूर की अली के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई।

2- बुरी बात: शायना बैजलर की बड़ी हार

शायना बैजलर और रेजिनाल्ड के बीच Raw के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। इस मैच से उम्मीद थी कि शायना बैजलर को जीत मिलेगी। Raw के एपिसोड में इस मैच के दौरान रेजिनाल्ड ने जीत दर्ज की। WWE ने जरूर अपने फैंस को निराश किया होगा। लगातार हर हफ्ते शायना बैजलर को खराब तरीके से बुक किया जा रहा है।

काफी महीनों से शायना बैजलर लगातार अलग-अलग सुपरस्टार्स से पिन हो रही हैं। बैजलर आसानी से Raw ब्रांड की सबसे खतरनाक विमेंस सुपरस्टार बन सकती हैं। इसके बावजूद WWE उन्हें लगातार खराब तरीके से बुक कर रहा है। WWE को भविष्य में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन की बुकिंग में सुधार करना होगा।

ये भी पढ़ें;- Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, WWE की हुई जमकर बेइज्जती

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment