SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा महत्वहपूर्ण रहने वाला है। WWE ने पिछले कुछ एपिसोड को काफी ज्यादा बढ़िया बनाया है। इसके चलते उन्हें एक बार फिर अच्छा काम करना होगा। इसके साथ ही WWE ने अपने एपिसोड के लिए काफी ज्यादा चीज़ें तय नहीं की है। इसके चलते कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।WWE अभी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। इसके चलते SmackDown के एपिसोड में भी WWE पीपीवी के बिल्डअप बना सकता है। इस समय SmackDown में कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।- SmackDown में रोमन रेंस बनाएंगे रैंडी ओर्टन को निशाना?Orton vs Reigns 🔥🔥🔥#RandyOrton #RKO #RomanReigns #WWESuperCard #WWE #WWERaw #WWEThunderDome #WWENXT #WWE2K19 #WWEChampion #wwechampions #WWEUntold #WWEMainEvent pic.twitter.com/QdDPBmzf1F— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) November 2, 2020रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन का अब सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। अब रोमन रेंस और उनके भाई साथ आ चुके हैं। साथ ही सर्वाइवर सीरीज की मेंस टीम में जे उसो का नाम शामिल है। ऐसे में रोमन रेंस के पास कोई दुश्मन नहीं है। इसके चलते WWE सर्वाइवर सीरीज में होने वाले रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के मैच को हाइप कर सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्सरोमन रेंस और पॉल हेमन हमेशा की तरह शो की शुरुआत करते हुए सर्वाइवर सीरीज के बारे में बात कर सकते हैं। हेमन प्रोमो कट करते हुए रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दे सकते हैं। साथ ही वो रोमन और ऑर्टन के पुराने इतिहास को भी सामने ला सकते हैं। अबतक WWE ने इस बड़ी स्टोरीलाइन का कोई भी बिल्डअप तैयार नहीं किया है।Spear Vs RKO 🔥🔥🔥#RomanReigns #RomanEmpire #RandyOrton #RKO #SurvivorSeries #WWENXT #WWESuperCard #WWEDraft #WWE #WWERaw #WWEThunderDome #WWE2K20 #WWE2K19 #WWESmackdown #WWENetwork pic.twitter.com/0xVFBXeXH2— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) October 29, 2020ऐसे में अब SmackDown के एपिसोड से WWE पूरी तरह Raw बनाम SmackDown की दुश्मनी आगे बढ़ा सकता है। कुछ ही हफ्ते बाद सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। इसके चलते अभी से WWE को पीपीवी के सबसे बड़े और चर्चित मुकाबले के लिए तैयारी करनी चाहिए। रोमन भी माइक पर नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो ऑर्टन के साथ मैच को लेकर कोई स्टीप्यूलेशन का ऐलान कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने अबतक WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है