SmackDown का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए काफी ज्यादा बढ़िया चीज़ें तय कर दी हैं। इसके अलावा ड्राफ्ट का आयोजन भी SmackDown के इसी एपिसोड में होगा। WWE के पास ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बुक करने के लिए काफी सारी चीज़ें है। पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE स्टार्स जिनके असल जिंदगी में स्टैफनी मैकमैहन के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे
SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहने वाला है और कई सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे। WWE ने अच्छी चीज़ें बुक की है और इस वजह से फैंस भी उत्साहित है। WWE द्वारा बड़े मुकाबले और सैगमेंट कंफर्म हो गए हैं। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- SmackDown में रोमन रेंस अपने भाई जे उसो के सामने रखेंगे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ी चुनौती?
पिछले हफ्ते रोमन रेंस और जे उसो का सैगमेंट देखने को मिला था। यहां से रोमन रेंस ने अपने भाई को हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज किया था। साथ ही उन्होंने एक बड़ी शर्त के बारे में भी बात की थी लेकिन जे उसो ने शर्त सुने बिना ही मैच के लिए चैलेंज को स्वीकार लिया था।
रोमन रेंस SmackDown के इस एपिसोड में जरूर नजर आएंगे। ऐसे में वो जे उसो को यूनिवर्सल टाइटल के लिए शर्त बता सकते हैं। रेंस जरूर ही एक खतरनाक शर्त रखेंगे और इससे जे उसो को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है और WWE इसके चलते स्टोरीलाइन को ज्यादा अच्छा बना सकता है।
रोमन रेंस और जे उसो ने अंतिम बार क्लैश ऑफ चैंपियंस में मैच लड़ा था और यहां रोमन रेंस को जीत मिली थी। कुछ ऐसा ही हैल इन ए सैल पीपीवी में भी देखने को मिल सकता है लेकिन उसो ने अपने भाई को अच्छी टक्कर दी थी।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए