WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस लेंगे अपना बदला, रॉयल रंबल का 'बादशाह' करेगा वापसी

रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड
रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड

रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड के बीच पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान लड़ाई हुई थी, और रॉबर्ट की वापसी ने रोमन और उनकी टीम के लिए परिणाम बदल दिए थे। एक बड़ी बात ये है कि कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन में एक महीने बाहर रहे रॉबर्ट को क्या कंपनी आगे बढ़ने के अवसर देगी। रॉयल रंबल अब कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में क्या एक नई लड़ाई और कहानी को मौका मिलेगा।

Ad

ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस हफ्ते कई रेसलर्स एक लंबे अरसे के बाद शो का हिस्सा बनेंगे और इनमें से कुछ रिंग में प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए ये बात तय है कि रोमांच और एक्शन में कोई कमी नहीं आने वाली है।

ये भी पढ़ें: 3 बार जब WWE में लाना के अफेयर से जुड़ी कहानियां बनाई गईं

इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले है जो शो का रोमांच बढ़ाएंगे:

#5 केन स्मैकडाउन में वापसी कर रहे हैं

केन 
केन

केन एक ऐसे रेसलर है जिनका करियर उन्हें हॉल ऑफ फेम के योग्य बनाता है। इस समय मेयर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे केन स्मैकडाउन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रॉयल रंबल के कुछ हफ्ते पहले अगर केन जैसे लैजेंड ने शो में आने की इच्छा जाहिर की है तो इसके कई मायने हैं।

Ad

कहीं ऐसा तो नहीं कि हमें मेंस रॉयल रंबल मैच में नंबर 2 पर एंट्री लेने वाले रेसलर के बारे में मालूम होने वाला है। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या वो अपने पुराने लुक में आएँगे या फिर एक मेयर वाले लुक में। इसके साथ साथ क्या वो मेन इवेंट के दौरान आकर अगले हफ्ते के शो के लिए रोमांच बढ़ाएंगे। ये हैं कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल जिनके जवाब हमें एपिसोड के दौरान मिल जाएंगे।

#4 क्या हमें जल्द ही ये देखने को मिलेगा?

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच एक लड़ाई काफी पुरानी तो नहीं है लेकिन काफी रोचक है। नाकामुरा के साथ है सैमी जेन और सिजेरो जो उनके लिए हर वो काम करते हैं जिससे चैंपियन को फायदा हो। अब चूँकि ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन और शिंस्के रॉयल रंबल में इंटरकांटिनेंटल टाइटल के लिए लड़ेंगे जिसमें चैंपियन नाकामुरा इसे डिफेंड करेंगे, तो क्या हमें एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। ब्रॉन मेन रोस्टर में सिर्फ एक दिन के लिए टैग टीम चैंपियन रहे है, पर क्या ये एक नए और बड़े बदलाव की शुरुआत है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble: 3 बड़ी चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती है

#3 लेसी इवांस बनाम साशा बैंक्स

लेसी इवांस बनाम साशा बैंक्स
लेसी इवांस बनाम साशा बैंक्स

साशा बैंक्स पिछले हफ्ते अपने एल्बम को पूरा करने की वजह से लेसी इवांस से नहीं लड़ सकी थीं। उसकी जगह स्मैकडाउन चैंपियन बेली ने लेसी की बैकस्टेज काफी बुरी तरह से पिटाई की थी। इसको देखते हुए इस हफ्ते इनके बीच होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। अब हमें इसमें कोई ट्विस्ट मिलेगा या फिर कुछ और ये देखना होगा।

Ad

#2 बिग ई की लड़ाई जॉन मॉरिसन से होगी

बिग ई -जॉन मॉरिसन 
बिग ई -जॉन मॉरिसन

बिग ई और जॉन मॉरिसन के बीच एक मैच इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आठ सालों के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग में एंट्री करने वाले जॉन फैंस को काफी अच्छा मनोरंजन देने वाले हैं। इसकी गारंटी इसलिए भी है क्योंकि जॉन हमेशा ही अच्छा काम करते है और फिर उनके साथ मिज़ है। वहीँ बिग ई के साथ कोफी किंग्सटन है और अगर ये मैच शो के दौरान एक टैग टीम मैच हो जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Ad

ये भी पढ़ें: पेज की माँ ने उनकी WWE रिंग में वापसी को लेकर बोल दी बड़ी बातत

#1 रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड

रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड
रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड

रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड दो बेहतरीन रेसलर्स है। रोमन को अबतक काफी मौके मिले है, लेकिन ये देखना होगा कि क्या रॉबर्ट रूड को भी वैसा ही पुश मिलने वाला है या नहीं। इस मैच में बाहरी दखल तो जरूर होगा जिसमें रॉबर्ट की तरफ से बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर होंगे जबकि रोमन का साथ देंगे उनके कजिन द उसोस। इस मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications