इस हफ्ते रॉ काफी अच्छा था और अगर कहानियों पर ध्यान दिया जाए तो कंपनी ने काफी बेहतरीन कहानियों को आगे बढ़ाया है। द फीन्ड एक ऐसा किरदार है जिसने रेसलर्स को बेहतरीन इंटरटेनमेंट दिया है। स्मैकडाउन में भले ही ब्रे का किरदार ना दिखाई दे लेकिन इस हफ्ते कहानियां काफी अच्छी होंगी। अगले हफ्ते से शो शुक्रवार को (भारत में शनिवार की सुबह) आएगा तो वहीं इससे कई कहानियों को आगे बढ़ाने का भी मौका मिलेगा।
इस हफ्ते भी कंपनी कई ऐसी कहानियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी जिससे सबको अच्छा एंटरटेनमेंट प्राप्त हो और रेटिंग्स को भी फायदा मिले।
ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जो शो में हो सकते हैं।
#5 क्या होगा शेन मैकमैहन का अगला कदम?
शेन मैकमैहन और केविन ओवेंस के बीच की लड़ाई काफी अच्छी हो चली है। पिछले हफ्ते केविन ने शेन को उस लीगल केस के पेपर्स दिए जिसके मुताबिक ना केवल वो केस जीतने पर 25 मिलियन डॉलर्स जीतेंगे बल्कि शेन मैकमैहन को नौकरी से भी निकाल देंगे।
अब क्या शेन एक मैच में केविन से लड़ेंगे या फिर ये कहानी लीगल केस वाले रास्ते जाएगा? वैसे कुछ भी हो केविन ओवेंस के पास हुनर है और उनके प्रोमोज हमेशा ही अच्छे रहते हैं। क्या ये दोनों हैल इन ए सैल में एक दूसरे से लड़ेंगे?
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं