स्मैकडाउन एक ऐसा शो है जिसमें एक्शन भरपूर होगा। एक फायर्ड रेसलर रिंग में किसी तरह से एंट्री करना चाहेगा। वहीं एरिक रोवन भी रिंग में एंट्री करने की जगह माइक पर अपने अटैक के बारे में जानकारी देंगे। एक रेसलर के लिए सबसे बड़ा पल वो होता है जब वो किंग ऑफ द रिंग का विजेता बनता है। ये कीर्तिमान जिस भी रेसलर के नाम हुआ है उनका करियर सुधर गया। इसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट का नाम सबसे प्रमुख है। इस साल ये खिताब बैरन कॉर्बिन के नाम रहा है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते
शो के दौरान उनकी ताजपोशी होगी और उस दौरान चैड गेबल भी किसी तरह से एक्शन का हिस्सा होने की कोशिश करेंगे। ऐसे कई सैगमेंट होंगे जो फैंस का मनोरंजन करेंगे और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करेंगे।
#5 सिक्स मैन टैग टीम मैच
न्यू डे की लड़ाई रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल के साथ काफी पुरानी है। इस लड़ाई के दौरान ना केवल इन छह रेसलर्स ने एक दूसरे पर वार किया बल्कि एक दूसरे को टाइटल के लिए नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश की। अगर आपको याद हो तो स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीतने के बाद रिवाइवल को उम्मीद थी कि कोफी अपना टाइटल हार जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब ये इस हफ्ते एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे तो ये देखना होगा कि ये किस तरह से आपस में लड़ाई करेंगे। क्या कोफी रैंडी को पिन करेंगे या पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस मौजूदा चैंपियंस में से किसी को पिन करेंगे?
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं