WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस के पास चैंपियन बनने का मौका

रोमन रेंस बनेंगे चैंपियन?
रोमन रेंस बनेंगे चैंपियन?

स्मैकडाउन इस हफ्ते काफी धमाकेदार हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते शो के मेन इवेंट में बेली ने शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये मैच शो का सबसे अच्छा पार्ट था, और उसकी वजह से इस हफ्ते शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।

इस पल के अलावा ड्राफ्ट की वजह से काफी बड़े बदलाव हुए हैं और वो सभी रेसलर्स अब एक इम्पैक्ट के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। इनमें ब्रे वायट के किरदार फीन्ड का काम सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि वो इस समय कंपनी और रेसलिंग का सबसे पसंदीदा नाम हैं। अब तक रॉ का हिस्सा रहे फीन्ड अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और ये देखना होगा कि वो आते ही किस रेसलर पर अटैक करते हैं।

ये भी पढ़ें: ड्राफ्ट में आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने के पीछे की असली वजह सामने आई

ये और ऐसे कई पल फैंस का मनोरंजन करेंगे, और इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं:

#5 क्या एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस, कबुकी वॉरियर्स को चैलेंज करेंगी?

 एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के पास बेहतरीन रेसलिंग करने का माद्दा है। ये एक ऐसी टैग टीम है जिसने विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे और वो हाल में ही उसे कबुकी वॉरियर्स के खिलाफ हार बैठीं थीं।

अब जब ड्राफ्ट के कारण वो स्मैकडाउन का हिस्सा बनी हैं तो ये देखना होगा कि इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि असुका के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं। वहीं निकी और कायरी एक दूसरे के लिए अच्छी अपोनेंट हैं। ये दोनों काफी अच्छा पुश प्राप्त कर रही हैं और इससे इन्हें फायदा होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 क्या हैवी मशीनरी, द रिवाइवल को चैलेंज करेगी?

हैवी मशीनरी
हैवी मशीनरी

स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में हैवी मशीनरी एक बड़ा नाम है। ये टीम अपने काम से सबको प्रभावित करने में सफल रही है। अब चूँकि रिवाइवल टैग टीम चैंपियंस हैं तो ये देखना होगा कि क्या उन्हें हैवी मशीनरी चैलेंज करती है या फिर अगले विरोधी रॉ से ड्राफ्ट किए गए रेसलर्स होंगे?

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं

#3 इस टैग टीम मैच का क्या परिणाम होगा?

टैग टीम एक्शन
टैग टीम एक्शन

ये चार टैग टीम्स रेसलिंग में सबसे अच्छी है। एक तरफ है रिवाइवल तो वहीं दूसरी तरफ है सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाली न्यू डे। इन दोनों का साथ देंगे डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड तथा हैवी मशीनरी।

ये एक ऐसा मैच है जिसमें एक्शन दमदार और परफॉर्मेंस शानदार होगा। इनके काम का प्रभाव ही कहा जाएगा कि अब रेसलिंग मैच और टैग टीम एक्शन को इतनी तरजीह मिल रही है। बड़ा सवाल यही है कि इनमें से कौन करेगा रिवाइवल को चैलेंज?

#2 क्या रोमन रेंस बनेंगे अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन?

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से जुड़ा एक मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर उत्सुकता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि हाल फिलहाल में नाकामुरा को पुश मिला है जबकि रोमन रेंस कंपनी के पसंदीदा रेसलर्स में से हैं। ऐसे में क्या चैंपियन अपना टाइटल हार जाएंगे? अगर हाँ तो क्या इसकी वजह से शिंस्के के पुश पर कोई असर पड़ेगा या फिर कोई और कहानी शुरू करने के प्रयास से ऐसा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की बैकस्टेज लड़ाई में पॉल हेमन की भूमिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई

#1 बेली का अगला कदम क्या होगा?

बेली 
बेली

बेली एक ऐसी रेसलर हैं जिनके काम ने पिछले हफ्ते सबको चौंका दिया था। अबतक सब उन्हें एक रेसलर के तौर पर कम, और साशा बैंक्स के साथी के तौर पर ज्यादा देख रहे थे। उन्होंने अपने किरदार में बदलाव किया है, पर उससे उन्हें फायदा होगा या नहीं, ये इस हफ्ते के एपिसोड में पता चल जाएगा।