स्मैकडाउन (Smackdown) के एपिसोड में कुछ बड़ी चीज़ें हुई। WWE ने रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) का रीमैच तय किया। इसके अलावा नए स्टार्स ने चैंपियंस पर जीत दर्ज की। कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन (Smackdown) ने किसी भी तरह फैंस को निराश नहीं किया। स्मैकडाउन (Smackdown) में टॉप स्टार्स की कमी है फिर भी कंपनी शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। खैर, हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन (Smackdown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के बारे में।
मनी इन द बैंक अब WWE अगला बड़ा पीपीवी है जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस बार ये पीपीवी इतिहास रचेगा क्योंकि ये WWE के हेडक्वॉर्टर की छट पर होने वाला है। अब देखना होगा कि कौन इसमें बाजी मारेगा।
- डेनियल ब्रायन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने के लिए खुदको प्रभल दावेदार बताया और बाद में किंग कॉर्बिन का सामना किया जहां उन्हें डिसक्वालिफिकेशन से जीत मिली
- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के मैच को हाइप किया गया और दोनों के प्रोमो भी देखने को मिले
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 1 मई 2020
1 / 3
NEXT
Published 02 May 2020, 10:15 IST