स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के पहले ये स्मैकडाउन (SmackDown) का अंतिम एपिसोड रहा और कहा जा सकता है कि WWE ने काफी अच्छे से हाइप बनाई। शो की शुरुआत मैंडी रोज़ और सोन्या डिविल के मुकाबले से हुई वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत में लैडर मैच के लिए हाइप बनाई गई। खैर, स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
Ad
- SmackDown में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज़ को रोल-अप की मदद से हराया
Ad
Ad
Ad
- फॉरगोटन संस् और मिज़ & मॉरिसन को न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी पर जीत मिली
Ad
Ad
Ad
- जैफ हार्डी और शेमस के बीच ब्रॉल देखने को मिला जहां हार्डी का पलड़ा भारी नजर आया
Ad
Ad
Ad
ये भी पढ़ें:- WWE Money In The Bank- 3 सुपरस्टार्स जिनका ब्रीफकेस जीतना गलती थी
ब्रे वायट ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को फिर अपने साथ आने का ऑफर दिया लेकिन स्ट्रोमैन ने मना किया
Ad
Ad
- टमिना और लेसी इवांस को बेली और साशा बैंक्स पर जीत मिली
Ad
Ad
- किंग कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने डेनियल ब्रायन, ड्रू गुलक और ओटिस को हराया। मैच के बाद ब्रायन, ओटिस और किंग के बीच ब्रॉल देखने को मिला जहां किंग का पलड़ा भारी नजर आए
Ad
Ad
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए
Edited by Ankit