स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के पहले ये स्मैकडाउन (SmackDown) का अंतिम एपिसोड रहा और कहा जा सकता है कि WWE ने काफी अच्छे से हाइप बनाई। शो की शुरुआत मैंडी रोज़ और सोन्या डिविल के मुकाबले से हुई वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत में लैडर मैच के लिए हाइप बनाई गई। खैर, स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
- SmackDown में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज़ को रोल-अप की मदद से हराया
- फॉरगोटन संस् और मिज़ & मॉरिसन को न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी पर जीत मिली
1 / 3
NEXT
Published 09 May 2020, 10:10 IST