पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन(Smackdown) में रोमन रेंस और जे उसो ने शेमस और किंग कॉर्बिन की टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब WWE ने घोषणा की है कि इस हफ्ते भी उसी तरह का मैच लड़ा जाएगा, फर्क इतना होगा कि इस Smackdown के एपिसोड का मैच समोअन स्ट्रीट फाइट नियमों के तहत लड़ा जाएगा।It's a Samoan Street Fight!As first reported by @SI_wrestling, @WWERomanReigns will team up with Jey @WWEUsos in a rematch against @WWESheamus & #King @BaronCorbinWWE tomorrow night on #SmackDown! https://t.co/XlFAZHdpjE— WWE (@WWE) September 17, 2020पिछले Smackdown के एपिसोड में पूरे मैच में जे उसो अकेले शेमस और कॉर्बिन की मार झेलते रहे थे। लेकिन अंतिम क्षणों में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने आकर अपने भाई की मेहनत का फायदा उठाकर जीत दर्ज की थी।ये भी पढें: WWE स्मैकडाउन प्रीव्यू: रोमन रेंस का बड़ा मैच होगा, साशा का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिलेगाSmackdown में होने वाले मैच में समोअन स्ट्रीट फाइट का क्या मतलब है?WWE ने हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई है कि किस तरह समोअन स्ट्रीट फाइट अन्य स्ट्रीट फाइट्स से अलग होने वाली है। संभव है कि मैच को इस बात को ध्यान में रखकर बुक किया गया है कि रोमन और उसो समोआ से संबंध रखते हैं।दूसरी ओर ऐसा भी हो सकता है कि WWE ने Smackdown के इस मैच के प्रति फैंस की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए समोअन स्ट्रीट फाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इससे फैंस ये जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर समोअन स्ट्रीट फाइट है क्या चीज और इसका WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।Wreck everyone & leave.#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/E3WlzHKRIj— WWE (@WWE) September 12, 2020आपको ये भी याद दिला दें कि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोमन को खुद के भाई यानी जे उसो यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। यानी रोमन के भाई ही उनके लिए फिलहाल सबसे बड़े दुश्मन और चुनौती बने हुए हैं। उस दृष्टि से Smackdown में होने वाला ये मुकाबला काफी खास और महत्वपूर्ण रहने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े ड्रीम मैच जो WWE में कभी देखने को नहीं मिलेवहीं पिछले हफ्ते रोमन द्वारा आखिरी मोमेंट पर आकर जीत दर्ज करने के बाद भी उसो ने कोई आवाज नहीं उठाई थी। लेकिन उनके चेहरे के हाव भाव देखकर समझा जा सकता था कि वो रोमन के इस व्यवहार से खुश नहीं हैं। खैर इसके बाद भी दोनों ने उस जीत को एकसाथ मिलकर सेलिब्रेट किया।अब इस हफ्ते Smackdown में देखना दिलचस्प होगा कि क्या शेमस-कॉर्बिन की टीम 2 भाइयों के बीच संबंधों में खटास पैदा कर पाएगी या रोमन और जे एक बार फिर साथ आकर बड़ी जीत दर्ज करने में सफल होंगे।ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन बन जाएंगे