WWE SmackDown प्रीव्यू: डेनियल ब्रायन कर सकते हैं धमाकेदार एलान
स्मैकडाउन अब और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि ना केवल रेसलर्स अच्छा काम करते हैं बल्कि अब बेस्ट इन द वर्ल्ड भी उनका साथ देने के लिए फॉक्स नेटवर्क पर WWE बैकस्टेज शो का हिस्सा होंगे।
ये बात ठीक है कि कंपनी में इस समय काफी अच्छा काम करने वाले रेसलर्स हैं और वो सभी काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज काफी अच्छा होने वाली है क्योंकि सभी ब्रांड्स एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। ऐसे में अब तक स्मैकडाउन में NXT ने अटैक किया है, और रॉ में भी NXT की धमक रही है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown- 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते के एपिसोड में सही की
इसका मतलब ये है कि आने वाले वक्त में भी कंपनी सभी ब्रांड्स के बीच लड़ाई को जारी रखेगी। ये देखना होगा कि क्या ये पल शो का हिस्सा होंगे या नहीं:
#5 क्या शायना बैजलर करेंगी एंट्री?
हम सबने देखा है कि शायना बैजलर ने अपने विरोधियों में से बेली पर अटैक जारी रखा हुआ है। बेली ने इस हफ्ते NXT में उनपर अटैक किया और NXT विमेंस चैंपियन को एक कुर्सी के वार से चित्त कर दिया था। इसकी वजह से ये बिल्कुल मुमकिन है कि शायना शो में अटैक करें। अब वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के मैच से पहले अटैक करती हैं या फिर उसके बाद में ये देखने वाली बात होगी।
कंपनी ने इस साल सर्वाइवर सीरीज को एक अलग ही तरह से प्रदर्शित करने की कोशिश की है। इस प्रयास में उन्होंने डेवलपमेंटल ब्रांड को पहले अटैक करने का मौका दिया और उसे भी इस शो का हिस्सा बनाया है। ये लड़ाइयाँ अब किस तरफ बढ़ेंगी और कौन इससे फायदा पाएगा ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं