40 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस को रीमैच के लिए दी चुनौती, कहा- मैं पूरी तरह तैयार

रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान
रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयान

पिछले साल WWE समरस्लैम (SummerSlam) में वापसी करने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) का हील रन शानदार चल रहा है। कई प्रतिद्वंदियों को उन्होंने धराशाई कर दिया। इसमें एक नाम WWE सुपरस्टार सिजरो (Cesaro) का भी है। अभी तक रेंस 12 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। Louis Dangoor of GiveMeSport को हाल ही में सिजेरो ने अपना इंटरव्यू दिया। रेंस के साथ हुए मैच को लेकर सिजेरो ने बड़ा बयान दिया। सिजेरो ने कहा कि वो रेंस के साथ रीमैच चाहते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर ने जानबूझकर टॉप सुपरस्टार को चोटिल करने की थी कोशिश, SmackDown में हुई बड़ी गलती पर क्या थी विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया?

WWE सुपरस्टार सिजेरो का बड़ा बयान

WWE WrestleMania BackLash में रोमन रेंस का मुकाबला सिजेरो के साथ हुआ था। रेंस को काफी मेहनत ये मैच जीतने में करनी पड़ी थी। सिजेरो ने इस इंटरव्यू में कहा,

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस WWE को जल्द कहेंगे 'अलविदा', भारतीय सुपरस्टार ने पूर्व चैंपियन को दी धमकी, दिग्गज की हुई हालत खराब

मैंने रेंस की हालत खराब कर दी और मुझे पता है ये उन्हें पसंद नहीं आया होगा। एक बार और मुकाबला होना चाहिए और मैं इसके लिए तैयार हूं। इससे पहले भी रेंस के साथ जो हुए उनमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जो होता है वो माना जाता है। मुझे पता है कि रेंस ये बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे होंगे। रेंस का अब स्वभाव बदल गया है। रेंस जो चाहते हैं वो करते हैं। मेरा स्वभाव भी उनके खिलाफ पहले से बदला हुआ है। हम दोनों में बदलाव आ गया और परिपक्व हो गए। दिन के अंत में आदमी यही सोचता है कि रिंग में घंटी बजने के बाद क्या हुआ। मेरे लिए ये महत्वपूर्ण है। आप कहते हैं कि रेंस के लिए ये साल अच्छा रहा लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं लगता।

ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थे

सिजेरो की राइवलरी इस समय सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है। फैंस चाहते हैं कि रेंस के खिलाफ सिजेरो को एक बार फिर मौका मिलना चाहिए। अगर दोबारा ये मैच होगा तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications