WWE ने रोमन रेंस को रखा साल 2020 में सबसे ऊपर, फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को छोड़ा पीछे 

Ankit
WWE
WWE

WWE के साथ साथ साल 2020 पूरे विश्व के लिए बुरा सपना बना है। कोरोना वायरस ने सभी चीज़ों पर लगाम लगा दी, लोग घरों में बंद थे और शहर शहर लॉकडाउन लगा था। WWE ने अपने फैंस को अच्छे मैच देने के लिए कोरोना वायरस का तोड़ भी निकाला। रेसलमेनिया से लेकर समरस्लैम बिना दर्शकों के हुआ। कुछ पीपीवी में मजा आया लेकिन कुछ बेकार साबित हुए। हालांकि इस बीच WWE स्मैकडाउन में कुछ अच्छे पल भी देखने को मिले जिसकी लिस्ट WWE ने शेयर की है।

ये भी पढ़ें:- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने सबसे ज्यादा निराश किया: गोल्डबर्ग ने दिया था सबसे भयानक मैच

WWE SmackDown में साल 2020 के 10 सबसे शानदार पल

10. ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिज और जॉन मॉरिसन की वैन को पलटा

9. जैफ हार्डी को कार एक्सीडेंट में गिरफ्तार किया गया

8. रे मिस्टीरियो की बेटी ने बडी मर्फी पर अटैक करने से अपने परिवार को रोका

7.फीन्ड का टाइटल मैच कॉन्ट्रैक्ट साइन करना

6. रोमन रेंस के साथ उनके भाई जे उसो का टीम बनाना

5.सोन्या डेविल का ऑटिस और मैंडी रोज की डेट को खराब करना

4.WWE ड्राफ्ट के दौरान न्यू डे को अलग करना, बिग ई स्मैकडाउन और कोफी-जेवियर को रॉ में भेजा गया।

3. जब ब्लू ब्रांड में द फीन्ड ने सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस पर अटैक किया था और मैंडीबल क्लो लगाया था

2. बेली ने धोखा देते हुए अपनी करीबी दोस्त साशा बैंक्स पर अटैक किया

1. WWE में रोमन रेंस का पॉल हेमन को ज्वाइन करना

ये भी पढ़ें:- 5 चीजें जो इस हफ्ते WWE RAW, NXT और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

बता दें कि साल 2020 में रेसलमेनिया से ठीक पहले कोरोना वायरस का आंतक फेल गया था। जिसको देखते हुए रोमन रेंस ने अपना नाम वापस लिया और ब्रेक पर चले गए। WWE समरस्लैम में रोमन रेंस ने वापसी करते हुए फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। इसके बाद ऐलान किया गया था कि पेबैक में रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा , तभी बैकस्टेज देखा गया था कि पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी बन गई है। इस शानदार पल को WWE ने स्मैकडाउन के दस बेहतरीन पलों में सबसे ऊपर रखा है।

ये भी पढ़ें: मरहूम ल्यूक हार्पर को लेकर WWE के रेफरी ने दिलचस्प किस्से का खुलासा किया, भावुक हो जाएगा मन

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now