क्राउन ज्वेल के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड इतना शानदार हुआ कि फैंस काफी खुश हो गए हैं। सर्वाइवर सीरीज आने वाली है जिसके लिए बिना वक्त बर्बाद किए WWE ने धमाकेदार मैच और बिल्ड अप ब्लू ब्रांड में रख दिए। मेन इवेंट में NXT के चैंपियन एडम कोल का मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ बुक किया गया। दूसरी ओर शो में NXT विमेंस चैंपियन भी नजर आईं। ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 1 नवंबर 2019 ब्रॉक लैसनर ने बड़ा एलान किया जबकि NXT रोस्टर स्मैकडाउन में दिखा। स्मैकडाउन को इस हफ्ते ट्रिपल एच संभाल रहे थे और फैंस को .ये शो काफी पसंद आया। सोशल मीडिया पर रेसलिंग फैंस ने ट्रिपल एच की तारीफ की है। #SmackDown today showed why Triple H needs to be in charge of all the shows in WWE instead of Vince— Phil (@NaufalNoorSWS) November 2, 2019(स्मैकडाउन ने आज दिखा दिया कि क्यों ट्रिपल एच को विंस की जगह हर शो का चार्ज लेना चाहिए)What a great episode of #SmackDown !!— Brandon Ramirez (@bram09) November 2, 2019(स्मैकडाउन का कितना अच्छा एपिसोड था। )Triple H is a fucking legend.We all know a big part of the reason SmackDown was so great tonight is because he was the one running it tonight 👏🏼🙌🏼#SmackdownOnFOX #SmackDownLIVE #SmackDown— al¥ssa 🌻 (@lynchlasskicker) November 2, 2019(ट्रिपल एच एक लैजेंड हैं।हम सब जानते हैं कि स्मैकडाउन इतनी अच्छी क्यों थी। क्योंकि वो इसको चला रहे थे)Best #SmackDown ever!Thanks Traveling problem ☝️— Sébastien Lalonde (@SebDieuLalonde) November 2, 2019(अभी तक की सबसे बेस्ट स्मैकडाउन)Best #SmackDown since.... 1999? @WWEonFOX @WrestlingInc— Shehzad Lakhani (@shezlak) November 2, 2019(1999 के बाद से सबसे बेस्ट स्मैकडाउन)Tonight’s episode of #SmackDown was incredible tonight. Amazing dream match to close out the show as well.I’m legit hyper for #SurvivorSeries this year.— Authors of Wrestling (@authofwrestling) November 2, 2019(आज का स्मैकडाउन का एपिसोड सच में काफी अच्छा था। कई सारे ड्रीम मैच भी फैंस को देखने को मिले। )Best episode of #SmackDown. And it was an episode that was done last minute. This man @TripleH understands modern day Wrestling and this just further proves how Raw and Smackdown needs some sort of shift and try something new. Less "campy and corny and scripted"— Donnie (@ArachnoD36) November 2, 2019(स्मैकडाउन का सबसे शानदार एपिसोड। अंतिम पलों में पूरे शो को बदला गया। ट्रिपल एच मॉर्डन डे की रेसलिंग को समझते हैं। रॉ और स्मैकडाउन को किस तरह से आगे बढ़ाना है। )#NXT takes over #SmackDown what an unreal & awesome show tonight!!! Thank you @TripleH & #WWE— Retro 90s Kid (@TheRetro90sKid) November 2, 2019(NXT ने स्मैकडाउन में आकर शानदार काम किया। एक बेहतरीन शो , ट्रिपल एच को इसके लिए धन्यवाद)That main event was truly incredible but oh man @NXTCiampa and @mikethemiz was just an incredible segment honestlyTwo amazing mic-workers and The Miz put Ciampa over massively. I never knew I wanted that match but daaaaamn #SmackDown— Harry Rickard (@hazzaricks) November 2, 2019(मेन इवेंट काफी धमाकेदार था जबकि सिएम्पा और मिज का मैच भी शानदार था। दोनों की माइक स्किल्स शानदार है सोचा नहीं था कि ऐसा मैच होगा। )Damn #Smackdown is still #1 #trending— 🤘𝕵𝖆𝖒𝖊𝖘 𝕾𝖙𝖊𝖜𝖆𝖗𝖙🤘 (@SmokeOutStewart) November 2, 2019(स्मैकडाउन इस बार नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है).WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं