स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने पीपीवी के बाद अगले ही एपिसोड को देखने लायक बनाया। शो की शुरुआत में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इसके अलावा मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए क्वालीफायर्स हुए। साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) का अंत में एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला जहां ऐज की धमाकेदार वापसी हुई।SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं इस हफ्ते काफी अच्छी रही। कई सारे प्रशंसकों ने WWE की तारीफ की और एपिसोड को शानदार बताया। इसके अलावा ज्यादातर फैंस ने ऐज की वापसी और रोमन रेंस पर हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:SMACKDOWN IS LIT!#SmackDown— Seth Rollins (@WWERollins771) June 26, 2021(SmackDown धमाकेदार है!)Wow! Edge! I’m glad I watch #SmackDown tonight— Mr Rob l Franchise Central (@MrRob_YT) June 26, 2021(वाओ! ऐज! मैं खुश हूँ कि मैंने आज SmackDown देखी।)Average #Smackdown with an amazing end to the show— Uce (@TribalChiefUce) June 26, 2021(शो को खत्म करने के लिए एक जबरदस्त अंत के साथ साधारण SmackDown)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns की हुई बुरी तरह पिटाई, ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया जबरदस्त बवालEdge is back !!!Edge Vs Roman at #MITB will be a blockbuster🔥#SmackDown#RomanReigns #Edge— 𝙰𝙱 Yadav (@niallabhishek) June 26, 2021(ऐज वापस आ गए!!! MITB में ऐज vs रोमन शानदार रहेगा।)#SmackDown is the A show 🔥— TheStevenGuerin (@guerin_the) June 26, 2021(SmackDown 'ए' शो है।)ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 2)I was not expecting Edge to return tonight. Wow! I love it. #SmackDown— Teef Keef (@MistahScott) June 26, 2021(मैंने उम्मीद नहीं की थी कि एक आज वापसी करेंगे। वाओ! मुझे यह पसंद आया।)@EdgeRatedR is back.. really glad to see it..#smackdown— Naveen Khichi (@NaveenKhichi5) June 26, 2021(ऐज वापस आ गए... यह देखकर काफी खुश हूँ।)Smackdown is the best WWE show on Cable television Nobody can say otherwise#SmackDown @WWE— Brandon Sarcione (@TriBaLxEaGlE) June 26, 2021(SmackDown केबल टेलीविजन में WWE का सबसे अच्छा शो है।)ये भी पढ़ें:- WWE ने भारतीय मूल के दो सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालते हुए चौंकाया, फैंस को लगा बहुत बड़ा झटकाIts so good to have Edge back again, we can finally have a One on One match between Edge and Roman Reigns!#SmackDown— WrestleKroux (@WrestleKroux2) June 26, 2021(ऐज को वापस आते हुए देखना काफी अच्छा रहा, हम आखिर ऐज और रोमन रेंस के बीच वन ऑन वन मैच देख पाएंगे।)Edge doesn’t even have to win the title, it’s just a pleasure to have him around again #SmackDown— The Angle Podcast (@theangleradio) June 26, 2021(ऐज को टाइटल जीतने की जरूरत भी नहीं है, उन्हें एक बार फिर देखना अच्छी चीज़ है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।