WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 2)

WWE
WWE

WWE का अगला सबसे बड़ा पीपीवी SummerSlam (समरस्लैम) रहेगा। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के बाद इस इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद SummerSlam 2021 अगला बड़ा इवेंट रहेगा। सालों से WWE द्वारा इस पीपीवी को बुक किया जा रहा है और ढेरों सुपरस्टार्स ने पीपीवी में हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 1)

SummerSlam इतिहास में कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। कई ऐसे मैच रहे हैं जो फैंस को आज भी याद आते हैं। काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को खुश किया है। इसलिए इस आर्टिकल में SummerSlam इतिहास के 5 धमाकेदार मैचों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

5- ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स (WWE SummerSlam 2002)

ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त थे और जब भी वो आमने-सामने आते थे तो उनका मैच काफी शानदार रहता था। दोनों दिग्गजों के बीच SummerSlam 2002 में भी मैच देखने को मिला था। इस पीपीवी का मेन इवेंट शानदार था लेकिन उनके मुकाबले ने हर एक फैन का ध्यान खींचा था। दोनों के बीच अनसेंक्शंड स्ट्रीट फाइट देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें;- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गया

उनका यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने शुरुआत से एक-दूसरे की बुरी हालत करना शुरू कर दी। उन्होंने कुछ हथियारों का उपयोग भी किया। अंत में दोनों सुपरस्टार्स ने अपने-अपने फिनिशर्स का उपयोग किया और फिर माइकल्स ने रोल-अप की मदद से ट्रिपल एच को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद ट्रिपल एच ने माइकल्स पर बुरी तरह हमला किया और इस वजह से दिग्गज को स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- द रॉक vs ट्रिपल एच vs कर्ट एंगल (WWE SummerSlam 2000)

द रॉक अपने WWE टाइटल को SummerSlam 2000 में दो तगड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। WWE चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था और इसमें द रॉक, ट्रिपल एच और कर्ट एंगल शामिल थे। यह मुकाबला लगभग 20 मिनट चला और उन्होंने कई हथियारों का उपयोग किया।

मैच में स्टैफनी मैकमैहन की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली थी। अंत जबरदस्त साबित हुआ था जहां कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच स्लेजहैमर को लेकर बहस हुई। इस दौरान ट्रिपल एच ने मैकमैहन पर ही गलती से हमला कर दिया। द रॉक ने फायदा उठाकर एंगल को रिंग के बाहर किया और ट्रिपल एच पर पीपल्स एल्बो लगाकर मैच जीता। यह मैच शानदार रहा था।

3- ब्रेट हार्ट vs द अंडरटेकर (WWE SummerSlam 1997)

ब्रेट हार्ट और द अंडरटेकर ने SummerSlam 1997 में एक धमाकेदार मैच दिया था। मेन इवेंट में उनका WWE चैंपियनशिप मैच बुक किया गया। इस मैच में अंडरटेकर अपने WWE टाइटल को डिफेंड कर रहे थे जबकि शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। उनके बीच मुकाबला 28 मिनट तक चला।

मैच में कई मौके आए जब लगा कि अंडरटेकर अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। इसके बावजूद ब्रेट हार्ट ने अंत में अंडरटेकर को हराकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही वो कंपनी के नए WWE चैंपियन बन गए थे। उनके बीच मैच चर्चा का विषय रहा था क्योंकि उन्होंने सही मायने में धमाकेदार रेसलिंग का प्रदर्शन किया। इसके अलावा माइकल्स ने रेफरी बनकर मुकाबले का मजा दोगुना कर दिया था।

2- कर्ट एंगल vs ब्रॉक लैसनर (WWE SummerSlam 2003)

कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी से हर एक परिचित होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर एक अच्छी स्टोरीलाइन दी थी। SummerSlam में उनके बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच ने सभी फैंस का ध्यान खींचा था। कर्ट एंगल पहले ही शानदार मैच देने के लिए जाने जाते थे।

दूसरी ओर उस समय ब्रॉक लैसनर को रोक पाना काफी मुश्किल हो गया था। एंगल पर लैसनर जैसे तगड़े सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने का भार था। इसके बावजूद कर्ट ने शानदार काम किया। उनका मुकाबला 20 मिनट तक चला और इस दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में एंगल ने अपने सबमिशन की मदद से जीत दर्ज की।

1- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स (WWE SummerSlam 2016)

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। दरअसल, उनके बीच इसके पहले मैच हुआ था और उस मुकाबले में चीटिंग से एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की थी। उनकी स्टोरीलाइन खत्म हुई और SummerSlam के लिए दोनों के बीच फिर मैच देखने को मिला।

इस दौरान उन्होंने सभी फैंस का ध्यान खींचा। उनके बीच लगभग 23 मिनट तक फाइट चली और जॉन सीना ने जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद अंत में एजे स्टाइल्स ने दिग्गज को हराकर एक अहम जीत दर्ज की। देखा जाए तो उनका यह मैच काफी शानदार था और इसके अंत ने फैंस को इमोशनल कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now