रोमन रेंस की बेइज्जती और सैथ रॉलिंस की वापसी के बाद WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

WWE स्मैकडाउन(SmackDown) को इस बार व्यूअरशिप को लेकर तगड़ा झटका लगा है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार व्यूअरशिप में गिरावट आई है और दो मिलियन से नीचे रही है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 1.883 मिलियन रही है। WWE को काफी नुकसान इस बाद दोनों ब्रांड्स से हुआ है।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

WWE SmackDown की व्यू्रशिप में आई गिरावट

WWE Raw का हाल व्यू्अरशिप को लेकर पिछले एक साल से काफी खराब रहा है। ब्लू ब्रांड इस समय नंबर वन शो हो गया है क्योंकि लगातार व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस बार हालांकि दो मिलियन का भी आंकड़ा पार नहीं हो पाया है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 2.126 मिलियन रही थी लेकिन इस बार काफी कम रेटिंग देखने को मिली है।

ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड अच्छा रहा था क्योंकि Elimination Chamber को लेकर यहां कई बड़े ऐलान हुए। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स इस शो में हुए लेकिन ज्यादा फायदा इस बार नजर नहीं आया। WWE का अगला पीपीवी Elimination Chamber होने वाला है और इससे पहले ये कंपनी के लिए बुरी खबर है।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

Raw को लेकर विंस मैकमैहन काफी परेशान इस समय चल रहे हैं क्योंकि बहुत कुछ करने बाद भी रेटिंग नहीं बढ़ पा रही है। Raw तीन घंटे का शो होता है और कंपनी को इससे ज्यादा उम्मीदें रहती है। ब्लू ब्रांड का एपिसोड दो घंटे का होता है, इसके बावजूद रेटिंग में लगातार बढ़ोत्तरी होती रहती है। रोमन रेंस के ऊपर सभी की नजरें इस शो में रहती है क्योंकि शुरूआत से अंत तक उन्हें लेकर कुछ ना कुछ चलता रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और Elimination Chamber के लिए उनके मैच का ऐलान भी हो गया।

WWE को अब व्यूअरशिप को लेकर लगातार सोचने की जरूरत है क्योंकि WrestleMania को भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए है। अगर इस तरह के हालात आगे भी रहे तो फिर कंपनी को इस साल भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।