रोमन रेंस को भाई द्वारा बड़ा 'धोखा' मिलने के बाद WWE को मार्च महीने की शुरूआत में हुआ जबरदस्त फायदा

रोमन रेंस ,जे उसो, पॉल हेमन और डेनियल ब्रायन
रोमन रेंस ,जे उसो, पॉल हेमन और डेनियल ब्रायन

WWE स्मैकडाउन(SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा था और कंपनी को इससे काफी फायदा हुआ है। WWE ने ब्लू ब्रांड की तरफ से एक बार फिर धमाकेदार एपिसोड दिया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की एपिसोड की व्यू्अरशिप में बढ़ोत्तरी हुई है यानि की मार्च की शुरूआत में ही WWE के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस हफ्ते भी व्यूअरशिप दो मिलियन से पार एपिसोड की गई है और इससे आगे भी काफी फायदा होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?

WWE को इस बार ब्लू ब्रांड से हुआ फायदा

WWE SmackDown की इस हफ्ते की व्यूअरशिप 2.116 मिलियन रही है जबकि पिछले हफ्ते ये 2.051 मिलियन थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार अच्छा फायदा कंपनी को इस शो से हुआ है। ब्लू ब्रांड का व्यूअरशिप के मामले में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है और हमेशा की तरह इस बार भी दो मिलियन से ऊपर ये रही है।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं

इस बार शो के दोनों घंटे धमाकेदार रहे और कुछ ना कुछ सरप्राइज फैंस को देखने को मिला। सभी की नजरें जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले स्टील केज मैच के ऊपर थी। मेन इवेंट में दोनों के बीच धमाकेदार मैच हुआ और इस मैच में डेनियल ब्रायन की जीत हुई। WWE Fastlane में अब रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए

सैथ रॉलिंस का शानदार परफॉर्मेंस इस बार भी जारी रहा और मर्फी ने वापसी करते हुए एक बार फिर उनके साथ आने के संकेत दिए है। विमेंस डिवीजन ने भी जबरदस्त काम इस बार किया है और काफी अच्छे मैच देखने को मिले। WWE के लिए फिलहाल ब्लू ब्रांड से कोई चिंता नजर नहीं आ रही है लेकिन रेड ब्रांड का हाल पिछले एक साल से काफी बुरा हो गया है। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप हमेशा दे मिलियन से नीचे रहती हैं जबकि ये तीन घंटे का शो होता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links