"उनके जैसा कोई नहीं होगा"- WWE स्टार CM Punk ने दिवंगत दिग्गज को लेकर दिया भावुक मैसेज, डाली खास फोटो

Ujjaval
सीएम पंक WWE Raw में एंट्रेंस के दौरान (Photo: CM Punk Instagram)
सीएम पंक WWE Raw में एंट्रेंस के दौरान (Photo: CM Punk Instagram)

CM Punk Heartfelt Message Late Sabu: WWE और रेसलिंग जगत को हाल ही में बहुत बड़ा झटका लगा। ECW दिग्गज साबू (Sabu) 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। वो रेसलिंग दिग्गजों में से एक थे और कभी भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते थे। सीएम पंक (CM Punk) ने भी ECW में काम किया है और वो साबू के अच्छे दोस्त थे। पंक ने अब दिग्गज को ट्रिब्यूट दिया है।

Ad

सीएम पंक WWE Raw के हालिया एपिसोड में दिखाई दिए थे। इसी बीच उन्होंने एंट्री के दौरान साबू की तरह फिंगर ऊपर करके पोज़ दिया था। इसके द्वारा पंक ने उन्हें याद करने की कोशिश की थी। अब पंक ने उस पल की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और दिग्गज के लिए कुछ अच्छे शब्दों का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि साबू ने सभी को प्रेरित किया है और उनके जैसा कोई दूसरा रेसलिंग जगत में नहीं हो सकता। उन्होंने लिखा,

"उन्होंने सभी लोगों प्रेरित किया। आप उनके बारे में पढ़ते हैं और जब आप उन्हें देखते हैं, तो फिर वो आपकी उम्मीदों से बेहतर करके दिखाते हैं। वो एकदम शानदार थे। उनके जैसा दूसरा कोई नहीं होगा। साबू।"

आप नीचे सीएम पंक की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Saturday Night's Main Event में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच

सीएम पंक ने WrestleMania 41 के बाद से मैच नहीं लड़ा था लेकिन अब उनके बड़े मुकाबले का ऐलान हो गया है। वो Saturday Night's Main Event में टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। वो सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर का सामना करने वाले हैं। इस मुकाबले को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह है।

सीएम पंक को इस समय सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर से बदला लेना है। इसी वजह से 24 मई 2025 को होने वाले इस इवेंट में वो जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। उनकी तरह ही सैमी ज़ेन को भी सैथ और ब्रॉन से निपटना है। इसके लिए पंक और सैमी को अच्छे तालमेल से काम करना होगा। इस मामले में अगर गलती हो गई, तो चीजें पूरी तरह से बिगड़ सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications