CM Punk Shares Honest Opinion: साल 2023 के अंत में WWE में सीएम पंंक (CM Punk) ने धमाकेदार वापसी की थी। इसके बाद से अभी तक 23 मुकाबले पंक लड़ चुके हैं। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही थी। पंक की राइवलरी मौजूदा समय में रॉलिंस के साथ चल रही है। खैर इस बार पंक ने टॉप WWE स्टार्स और विमेंस डिवीजन को लेकर अपनी बात रखी है।
Netflix Tudum से हाल ही में सीएम पंक ने खास बात की। पंक ने वहां अपने साथियों की तारीफ की। उन्होंने कहा,
मुझे सेल्फिस होना पसंद नहीं है। मैं हॉकी वाली मानसिकता हूं तो ज्यादा अपनाता हूं। मैं बहुत सारे टैलेंट से घिरा हुआ हूं। मैं बड़े लेवल पर काम करने में सक्षम होने के लिए भाग्यशाली हूं। मुझे लगता है कि हमेशा लोगों तक पहुंचना और उन्हें अपने साथ लाना महत्वपूर्ण है। रोस्टर में कोई ऐसा व्यक्ति है जो मुझे लगता है कि असाधारण है और शायद उसे सही नजर नहीं मिल रही है तो मैं पूरे दिन उससे बात करूंगा। मुझे लगता है कि ये मेरा काम है।
पंक ने आगे कहा,
विमेंस कई बार शो को आगे ले जाती हैं। रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन अच्छी स्टार हैं। मुझे गुंथर को कम्पीट करते देखना पसंद है। मैं जेकब फाटू के साथ काम करना चाहता हूं। वॉरगेम्स में थोड़ा अनुभव मिला लेकिन आमने-सामने की चीजें थोड़ा अलग हैं। फिन बैलर काफी शानदार हैं। मैं रे मिस्टीरियो के साथ फिर से जुड़ना चाहता हूं।
WWE Raw में सीएम पंक ने मचाया बवाल
Raw का लेटेस्ट एपिसोड काफी शानदार रहा था। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच अच्छा रहा। ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की। सैमी ज़ेन उनसे निपटने के लिए आए। हालांकि, ब्रेकर ने सैमी और जे को स्पीयर लगा दिया। इसके बाद सीएम पंक ने एंट्री की। उन्होंने चेयर से ब्रेकर और रॉलिंंस के ऊपर हमला किया। इनकी राइवलरी अब काफी मजेदार हो गई है। आगे जाकर बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी। वो कब वापसी करेंगे ये देखना होगा।