WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) का बहुत बड़ा नाम हैं। पिछले साल समरस्लैम (SummerSlam) में रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और तब से उनका रन शानदार चल रहा है। रोमन रेंस ने अभी तक कई दिग्गजों के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। WWE सुपरस्टार बिग ई ने अब रेंस को चेतावनी दे दी। WWE The Bump शो में इस बार बिग ई ने शिरकत की। बिग ई (Big E) ने साफ कर दिया कि वो Money in the Bank लैडर मैच जीतकर रोमन रेंस को चुनौनी देंगे। ये भी पढ़ें:WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानWWE सुपरस्टार बिग ई ने रोमन रेंस को दी चुनौतीMoney in the Bank पीपीवी को लेकर रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इस वक्त शानदार बिल्डअप चल रहा है। लैडर मैच के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई कर लिया। बिग ई भी इस लिस्ट में शामिल हो गए। बिग ई ने कहा, ये भी पढ़ें: WWE में छाई गम की लहर, सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच ने की शादी, रोमन रेंस को लेकर दिग्गज ने जताई चिंताकोफी WWE चैंपियन बन सकते हैं। मैं WWE टाइटल को इस वजह से फिर टच नहीं कर सकता। रोमन रेंस का इसके बाद नंबर आता है। मेरे लिए रेंस नंबर वन है। इस समय वो अकेले खड़े हैं। रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए क्वालीफाई करना जरूरी नहीं है। मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता। आप अपना काम करोगे तो फिर आपको मौका मिल जाएगा। ऐज जो कर रहे हैं वो शानदार है। Money in the Bank लैडर मैच जीतकर मैं रोमन रेंस को चैलेंज कर सकता हूं। मुझे पता है कि मैं उन्हें हरा सकता हूं। ये भी पढ़ें: WWE Thunderdome में हुए सभी पीपीवी और इनमें मिले नए चैंपियंस की पूरी लिस्ट: Roman Reigns कब बने थे चैंपियन?Money in the Bank लैडर मैच के लिए अभी तक पांच सुपरस्टार्स क्वालीफाई कर चुके हैं। पिछले हफ्ते रिकोशे, मॉरिसन और रिडल ने Raw की तरफ से क्वालीफाई किया। ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते रिडल और एजे स्टाइल्स को हराकर क्वालीफाई किया। ब्लू ब्रांड की तरफ से बिग ई क्वालीफाई कर चुके हैं। ब्लू ब्रांड की तरफ से अभी कुछ सुपरस्टार्स और क्वालीफाई करेंगे। .@WWEBigE had a message for @WWERomanReigns AND @EdgeRatedR on @WWETheBump as far as #MITB goes! pic.twitter.com/E4uYSl4kvy— WWE (@WWE) June 30, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।