WWE ने थंडरडोम (ThunderDome) के अंदर कई सारे यादगार पल दिए हैं। खैर, जल्द ही फैंस की वापसी होगी और ThunderDome का अंत कर दिया जाएगा। ThunderDome में सबसे पहला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam 2020) रहा था। इसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 37) को छोड़कर सभी इवेंट्स का आयोजन ThunderDome में ही हुआ।Roman Reigns has been Universal Champion for 300 days now. What a run it has been so far. pic.twitter.com/utDb0Ao0eL— ᴘᴜɴᴋᴇʀ #FreePalestine (@PunkerSZN) June 26, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों जॉन सीना को वापसी के बाद Roman Reigns को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएइसके साथ ही WWE Thunderdome में हुआ अंतिम पीपीवी Hell in a Cell 2021 रहा। ThunderDome के अंदर इन सभी इवेंट्स में शानदार चैंपियनशिप मैचों का आयोजन देखने को मिले। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप भी जीती। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE ThunderDome में हुए सभी पीपीवी और उनमें हुए टाइटल चेंज के बारे में बात करेंगे।- ThunderDome में सबसे पहला पीपीवी WWE SummerSlam 2020𝕃𝔼𝕋 ℍ𝕀𝕄 𝕀ℕ#SummerSlam @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/pPkq2CkOnx— WWE (@WWE) August 24, 2020SummerSlam 2020 पीपीवी को हमेशा ही फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। दरअसल, इस इवेंट में 6 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। कंपनी ने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचों के अलावा दोनों विमेंस टाइटल्स के लिए भी मैच तय किये थे। इसके अलावा Raw टैग टीम चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- WWE ThunderDome में हुए 5 सबसे खराब मैच जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेइवेंट में कई जबरदस्त मैच आयोजित किये गए। इसके बावजूद सिर्फ एक ही मुकाबले में नया चैंपियन देखने को मिला। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच बुक किया गया था। द फीन्ड ने अंत में मैच के अंदर जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद ही रोमन रेंस का खास रिटर्न देखने को मिला था। इसके अलावा सभी मैचों में सुपरस्टार्स ने अपने टाइटल्स रिटेन किये थे।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।