Bray Wyatt को श्रद्धांजलि देते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का उभरा दर्द, आंखों से छलके आंसू

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Bray Wyatt: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) अपने WWE करियर के दौरान कई बार टकराए, पहले द शील्ड बनाम द वायट फैमिली के हिस्से के रूप में और बाद में जब द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की।

यह कोई रहस्य नहीं था कि रिंग के बाहर यह दोनों लोग करीब थे, और रॉलिंस ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भविष्य में वायट के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे। ब्रे वायट के निधन की खबर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को स्पष्ट रूप से प्रभावित किया है क्योंकि उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जहां उन्होंने अपने मन की बात कहने की कोशिश की।

रॉलिंस ने SmackDown में जाने के बारे में बात की, लेकिन यह भी खुलासा किया कि दिसंबर 2020 में ब्रॉडी ली के निधन के बाद उनकी वायट से फोन पर बात हुई थी। एक कठिन बातचीत के अंत में, वायट ने उन्हें अपनी बेटी को गले लगाने के लिए कहा।

रॉलिंस ने बताया कि वह SmackDown में जाने के लिए नहीं निकलेंगे, क्योंकि इसका मतलब होगा कि अपने परिवार को एक दिन पहले छोड़ना होगा। रॉलिंस ने यह भी कहा कि वह वायट से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें हमेशा याद करेंगे। ब्रे के बारे में बात करते हुए सैथ अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। उनका वीडियो देखकर आप भी जरूर इमोशनल हो जाएंगे।

WWE SmackDown का एपिसोड रहा धमाकेदार

SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दिया गया। पूरा शो बहुत भावुक अंदाज में दिखाया गया। शुरूआत में रोस्टर के लगभग सभी सुपरस्टार्स ने वायट को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शो में कुछ मुकाबले भी हुए। सभी सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान किसी ने किसी अंदाज में वायट को याद किया।

मेन इवेंट में फिन बैलर और एलए नाइट के बीच भी मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को खास अंदाज में फिक्स किया गया था। फीन्ड के रूप में वायट के पहले प्रतिद्वंदी बैलर थे, वहीं WWE में ब्रे के अंतिम प्रतिद्वंदी नाइट थे। इस वजह से ही दोनों के बीच मैच तय किया गया था। नाइट ने जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now