Shayna Baszler Expressed Frustration: WWE Elimination Chamber 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 मार्च को कनाडा से इसका प्रसारण होगा। मेंस और विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें होंगी। इन दोनों मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले सभी स्टार्स के नाम भी सामने आ गए हैं। 44 साल की शेना बैज़लर (Shayna Baszler) मुकाबले में कम्पीट करने का मौका नहीं दिए जाने से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए WWE के प्रति अपनी निराशा जाहिर की है।
विमेंस Elimination Chamber मैच में इस बार लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, बेली, नेओमी और रॉक्सेन परेज़ हिस्सा लेंगी। जो भी जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। एलेक्सा जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। हालांकि, मुकाबले में अंतिम समय में कुछ भी हो सकता है। ट्रिपल एच ने अभी तक अपने कुछ फैसलों से काफी चौंकाया है।
शेना बैज़लर ने सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया। वो क्लियर रूप से इस बात से नाखुश हैं कि ट्रिपल एच ने उन्हें क्वालीफाइंग मैच में कम्पीट करने का मौका तक नहीं दिया। उन्होंने कहा,
मैं Elimination Chamber मैच में सभी को एलिमिनेट करने वाली इतिहास की एकमात्र रेसलर हूं। मुझे इस साल इसमें शामिल होने का मौका नहीं मिला। मुझे लगता है कि ये चीजें सही नहीं हैं।
WWE Elimination Chamber 2020 में शेना बैज़लर ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
Elimination Chamber 2020 में शैना बैज़लर, नटालिया, लिव मॉर्गन, ओस्का, रूबी रायट और साराह लोगन के बीच विमेंस चैंबर मुकाबला हुआ था। ये WrestleMania 36 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर्स मैच था। बैज़लर का मैच में एकतरफा राज देखने को मिला था। उन्होंने अन्य सभी पांच स्टार्स को एलिमिनेट कर मुकाबला अपने नाम किया था। उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखकर सभी हैरान रह गए थे। बैज़लर ने इसी चीज का जिक्र इस बार किया है। वैसे कहीं ना कहीं ट्रिपल एच को उनके बारे में जरूर सोचना चाहिए था। अगर वो मुकाबले में शामिल होतीं तो फिर फैंस का उत्साह बढ़ता। इस तरह के मुकाबले में शेना का हमेशा से प्रदर्शन बेहतर रहा है।