Elimination Chamber Match Rules: WWE 1 मार्च (भारत में 2 मार्च) को Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होने वाले हैं। इन दोनों मुकाबले के विजेता को WrestleMania में टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है। Elimination Chamber मुकाबले को WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक माना जाता है। यह मुकाबला केज के अंदर कराया जाता है। बता दें, Elimination Chamber मैच को ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएट किया था और इसे नंवबर 2002 में एरिक बिशफ (Eric Bischoff) द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया था।
WWE में Elimination Chamber मैच के नियम क्या हैं और इसे किस प्रकार जीता है?
Elimination Chamber मैच में आमतौर पर 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं जिनमें से 4 रेसलर्स रिंग कॉर्नर में मौजूद अलग-अलग पॉड में बंद होते हैं। वहीं, 2 स्टार्स इस मुकाबले की शुरूआत करते हैं। बता दें, नियमित समय अंतराल में किसी रैंडम पॉड का दरवाजा खुलता है और उसमें मौजूद सुपरस्टार बाहर निकलकर मैच में शामिल हो जाता है। जब सभी पॉड में मौजूद रेसलर्स रिंग में आ जाते हैं तब जाकर Elimination Chamber मैच की सही मायने में शुरूआत होती है। इसके बाद सुपरस्टार्स का एक-दूसरे को पिन या सबमिशन के जरिए एलिमिनेट करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस मुकाबले में बचे रहने वाला आखिरी सुपरस्टार Elimination Chamber विजेता बन जाता है।
2025 मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच में अभी तक कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स जगह बना चुके हैं?
जॉन सीना ने सबसे पहले 2025 Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान किया था। इसके बाद सीएम पंक ने Raw में सैमी ज़ेन को हराकर इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया। ड्रू मैकइंटायर भी SmackDown के आखिरी एपिसोड में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Elimination Chamber मैच में शामिल होने में कामयाब रहें। बता दें, ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ही बियांका ब्लेयर ने पाइपर निवेन जबकि एलेक्सा ब्लिस ने कैंडिस लेरे को हराकर विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, लिव मॉर्गन भी पिछले हफ्ते Raw में इयो स्काई पर DQ के जरिए जीत की वजह से इस मुकाबले में जगह बना चुकी हैं।