Bray Wyatt को ट्रिब्यूट देते समय फूट-फूटकर रोए WWE रेसलर्स, देखिए कंपनी द्वारा जारी किया गया खास वीडियो

Pankaj
WWE दिग्गज ब्रे वायट का कुछ दिन पहले निधन हो गया था
WWE दिग्गज ब्रे वायट का कुछ दिन पहले निधन हो गया था

Bray Wyatt: कई WWE सुपरस्टार्स ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) को श्रद्धांजलि दी, जिनका कुछ दिन पहले दुखद निधन हो गया था। ये सुपरस्टार्स अपने आंसू भी नहीं रोक पाए।

वायट लगभग दो साल की अनुपस्थिति के बाद पिछले अक्टूबर में WWE में फिर से लौट आए थे। हालांकि एक कथित जानलेवा बीमारी के कारण वह WrestleMania 39 से पहले अंतराल पर चले गए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का पिछले गुरुवार को 36 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया।

WWE ने पिछले शुक्रवार के SmackDown एपिसोड को वायट और दिवंगत हॉल ऑफ फेमर टैरी फंक को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित किया, जिनका हाल ही में निधन हो गया था। इस बीच WWE के यूट्यूब चैनल ने हाल ही में एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें कई सुपरस्टार्स वायट के साथ अपनी यादों को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को श्रद्धांजलि देते समय कुछ सुपरस्टार्स रो पड़े, जिनमें समांथा इरविन, ड्रू मैकइंटायर, ल्यूक गैलोज़ और ब्रायन सैक्सटन शामिल थे।

youtube-cover

WWE में अपने समय के दौरान, ब्रे वायट मेन रोस्टर में टॉप सुपरस्टारों में से एक थे। उन्होंने द वायट फैमिली और द फीन्ड सहित कई कैरेक्टर्स को अपनाया और जॉन सीना, द अंडरटेकर सहित कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी। ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ने तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप और दो टैग टीम टाइटल भी जीते।

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने दिया था खास बयान

Sportskeeda Wrestling's Legion of RAW पर बोलते हुए पूर्व राइटर विंस रूसो ने वायट की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स से बेहतर प्रदर्शन करने वाला कभी नहीं देखा होगा।

मैं तुम्हें बता रहा हूं, यार। मैं तुम्हें अभी बता सकता हूं कि तुम मुझे फिर कभी ऐसा कहते हुए नहीं सुनोगे क्योंकि मैं तुम्हें गारंटी देता हूं, अपने जीवनकाल में, मैं कभी भी वायट से बेहतर प्रदर्शन करने वाला नहीं देखूंगा। मैं तुम्हें गारंटी देता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है मेरे मन में।

youtube-cover

खैर ब्रे वायट अब यादों में रहेंगे। हालांकि उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में जो कारनामे किए वो बहुत ही गजब के रहे। बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना लिया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment