समरस्लैम (SummerSlam 2021) में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई शानदार मैच तय किये हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि SummerSlam काफी यादगार साबित होगा। WWE SummerSlam इतिहास में कई शानदार और यागदार मैच देखने को मिले हैं। कुछ सालों पहले SummerSlam 2018 का आयोजन किया गया था।इस इवेंट में कई रोचक चीज़ें देखने को मिली थी। WWE SummerSlam में 13 मैच देखने को मिले थे जिसमें से मुख्य शो में 10 मुकाबलों का आयोजन किया गया था। इसके अलावा तीन मैच प्री-शो में बुक किये गए थे। प्री-शो में एंड्राडे और जेलिना वेगा ने रुसेव और लाना को हरा दिया था।इसके अलावा सेड्रिक एलेक्जेंडर ने ड्रू गुलक को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप रिटेन की। साथ ही बी टीम ने द रिवाइवल को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। मुख्य शो ने सभी का ध्यान खींचा था। इसलिए इस आर्टिकल हम WWE SummerSlam 2018 में हुए मैचों के नतीजों और हाइलाइट्स पर मुख्य रूप से नजर डालने वाले हैं।- WWE SummerSlam में डॉल्फ ज़िगलर vs सैथ रॉलिंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)Bloodied #Seth_Rollins Beats #Dolph_Ziggler, Wins IC Title at #WWE SummerSlam 2018: #Seth_Rollins recaptured the Intercontinental Championship at SummerSlam on Sunday night by virtue of his victory over #Dolph_Ziggler . #Dean_Ambrose served his purpose… https://t.co/SM24dYGEdd pic.twitter.com/3CqBVuj137— WrestleNurd (@WrestleNurd) August 19, 2018मुख्य पीपीवी की शुरुआत इसी मैच से हुई थी। सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। उनका यह मुकाबला 22 मिनट तक चला। मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर के बीच रिंगसाइड पर लड़ाई हुई। मुकाबले के अंत में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ ज़िगलर पर अपना फिनिशर स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही वो एक बार फिर आईसी चैंपियन बन गए थे।विजेता: सैथ रॉलिंस- ब्लजिन ब्रदर्स vs न्यू डे (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Who's leaving with the tag titles?Bludgeon Brothers vs. New Day#SummerSlam pic.twitter.com/9EY0FDEk54— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) August 19, 2018ब्लजिन ब्रदर्स अपने WWE SmackDown टैग टीम टाइटल्स को न्यू डे के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में बिग ई और जेवियर वुड्स ने मिलकर शानदार काम किया। इसके बावजूद मैच के अंत ने थोड़ा निराश किया। मैच के अंत में रोवन ने मैलेट का इस्तेमाल करते हुए जेवियर वुड्स और बिग ई पर हमला किया। इसके चलते न्यू डे को DQ की वजह से जीत मिली। हालांकि, वो चैंपियन नहीं बने और ब्लजिन ब्रदर्स ने अपने टाइटल्स को रिटेन किया।विजेता: न्यू डे