WWE SummerSlam 2019 कब, कहां और किस तारीख को आएगा ?

SummerSlam 2019
SummerSlam 2019

'द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर' के नाम से मशहूर समरस्लैम (SummerSlam 2019) को WWE के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू (रेसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज़, रॉयल रंबल) में गिना जाता है। WWE द्वारा इन चारों शो को सुपरहिट बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाती है।

साल 1988 में पहली बार WWE समरस्लैम का आयोजन किया गया था। इस बार ये समरस्लैम का 32वां संस्करण होगा। आने वाले समय में WWE में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, इस लिहाज से इस बार समरस्लैम का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

WWE SummerSlam 2019 का आयोजन कब, कहां और किस तारीख को होगा ?

WWE समरस्लैम 2019 को इस बार कनाडा के ओंटारियो के टोरंटो शहर में आयोजित किया जाएगा।Scotiabank Arena में ये पे-पर-व्यू 11 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होगा। दूसरा मौका होगा जब टोरोंटो में समरस्लैम होगा। इससे पहले 2004 का समरस्लैम टोरोंटो में हुआ था।

ये भी पढ़ें: WWE Extreme Rules रिजल्ट्स LIVE: 14 जुलाई, 2019

पिछले कुछ समय के ट्रेंड की बात करें तो सिर्फ 2 ही एरीना में ज्यादातर समरस्लैम आयोजित हो रही थी। 2009 से लेकर 2014 तक कैलिफॉर्निया के स्टेपल्स सेंटर में समरस्लैम करवाया गया। वहीं 2015 से 2018 तक ब्रुुकलिन के बार्कलेज़ सेंटर में समरस्लैम होता आ रहा था।

WWE SummerSlam 2019 भारत में कब और कैसे लाइव देखा जा सकता है ?

समरस्लैम 2019 भारतीय समयानुसार 12 अगस्त को सुबह 4:30 बजे से लाइव आएगा। भारत में समरस्लैम को सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर हिंदी, इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links