रेसलमेनिया के बाद डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार समरस्लैम का रहता है। हर साल अगस्त में होने वाले इस पे-पर-व्यू को कंपनी के सबसे सफल इवेंट्स में शुमार किया जाता है। यही कारण है कि समरस्लैम को WWE के बिग 4 पे-पर-व्यू में जगह मिली हुई है, इसके अलावा इस लिस्ट में रेसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज़ और रॉयल रंबल के नाम हैं।पहली बार समरस्लैम का आयोजन 1988 में न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में किया गया था। इसके मेन इवेंट में हल्क होगन और रैंडी सैवेज की टीम का सामना टैड डी बियासी और आंद्रे द जाइंट की टीम के साथ हुआ था। यहां जीत हल्क होगन और रैंडी सैवेज को मिली। समरस्लैम के मेन इवेंट्स में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ब्रेट हार्ट, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, बुकर टी, गोल्डबर्ग, ऐज, रोमन रेंस, क्रिस बैन्वा जैसे लैजेंड्स हिस्सा ले चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2019 कब, कहां और किस तारीख को आएगा ?इस साल का समरस्लैम कनाडा में होने जा रहा है। इस पे-पर-व्यू का आयोजन 11 अगस्त 2019 (भारत में 12 अगस्त) को होगा। मनी इन द बैंक विनर ब्रॉक लैसनर ने एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस के खिलाफ ब्रीफकेस कैश इन कर उन्हें हराया और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुई रॉ में सैथ रॉलिंस ने बैटल रॉयल जीतकर समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के नंबर 1 कंटेंडर बने।WWE समरस्लैम 2019 के लिए अब तक तय किए गए मैच:-ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Will @WWERollins achieve redemption when he challenges @BrockLesnar for the #UniversalChampionship at #SummerSlam? https://t.co/JZP8mAE0gU pic.twitter.com/eLZDfhFiRm— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 16, 2019-बैकी लिंच vs नटालिया (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)🇮🇪 vs. 🇨🇦. #SummerSlam #SDLive @BeckyLynchWWE @NatByNature pic.twitter.com/eEVEMJ6Dza— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 31, 2019-बेली vs एम्बर मून (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)-कोफी किंग्सटन vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)-केविन ओवेंस vs शेन मैकमैहन (ओवेंस हारे तो WWE छोड़ देंगे)-फिन बैलर vs ब्रे वायट-एजे स्टाइल्स vs रिकोशे (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)The #USTitle is on the line at #SummerSlam when @AJStylesOrg defends his title against @KingRicochet! https://t.co/L9LZohstzo pic.twitter.com/bS1Fzd5NM4— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 30, 2019-शार्लेट फ्लेयर vs ट्रिश स्ट्रेटस-गोल्डबर्ग vs डॉल्फ जिगलरTHIS SUNDAY at #SummerSlam, @Goldberg RETURNS to the ring, and his target is @HEELZiggler! https://t.co/osKoKQ1pQs pic.twitter.com/lZH2dOVPLF— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 6, 2019-ड्रू गुलक vs ओनी लोर्कन (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram @drewgulak will put the WWE #CruiserweightChampionship on the line against @wwestardestroyer THIS SUNDAY at #SummerSlam! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 6, 2019 at 8:00pm PDTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं