#8 कोफी किंगस्टन बनाम रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE चैंपियनशिप के लिए इन दो ज़बरदस्त रेसलर्स के बीच एक मैच होगा जो एक्शन से भरपूर होगा। इसकी वजह से फैंस को ना सिर्फ एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा बल्कि दोनों के बीच ज़बरदस्त मूव्स भी होंगे। वैसे भी जब एक बूम ड्राप का जवाब एक आरकेओ आउट ऑफ़ नोवेयर देगा तो फैंस का खुश और आश्चर्यचकित होना लाज़मी है।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
#7 केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन (ओवेंस हारे तो WWE छोड़ देंगे)
ये मैच सबके लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकि पूरे रोस्टर में सिर्फ केविन ही हैं जिन्होंने शेन को कड़ी टक्कर दी है। इस समय कि कहानी के अनुसार अगर केविन अपना मैच हार जाते हैं तो वो कंपनी छोड़ देंगे। अगर ऐसा होता भी है तो भी ये मैच कई कारणों से यादगार होगा।
Published 11 Aug 2019, 09:00 IST